साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 10 मार्च से 16 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | March 9, 2024 1:17 PM
an image

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
करियर-
इस सप्ताह आप अपने कैरियर में उपलब्धियां,लक्ष्य और उम्मीद जो आपके लिए सपना थी,वह पूरी होगी.सभी क्षेत्रों में उन्नति होगी.बिजनेस में उन्नति होगी.आकस्मिक धन लाभ होगा. प्रोफेशनल में नये तकनीक का उपयोग करें.स्टुडेन्ट के इस सप्ताह अच्छा है.अपनी स्किल और नॉलेज बढ़ायें.परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे.नये वस्त्र-आभूषण-पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी.

पर्सनल लाइफ-पिछले कुछ दिनों से लव लाइफ में चली आ रही गलतफहमियां दूर होगी.आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होने की संभावना.अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह पारिवारिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है.फैमिली के जिम्मेदारियों का निर्बाह अच्छी तरह से कर पायेगें.आपके योजना तथा कार्य कुशलता पर परिवार के सभी लोग प्रशंसा करेगें. पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.आप सभी तरह के संबंधों पर ध्यान देंगे.संतान पक्ष से सुखद महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-बृहस्पतिवार,शनिवार
शुभ रंग-गोल्डेन,काला
शुभ तारीख-14,16

वृश्चिक राशि वालों का स्वभाव
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल होता है जिस कारण इनका व्यक्तित्व दबंग और क्रोधयुक्त होता है. ये स्वभाव से बहुत गंभीर होते हैं. निडर भी होते हैं साथ ही जिद्दी भी. इनकी तीव्रता का आप अंदाजा नहीं लगा सकते. इनमें अंतर्ज्ञान की एक गहरी भावना होती है. ये बहुत जिज्ञासु प्रवृति के होते हैं और बहुत कम संतुष्ट हो पाते हैं. ये दृढ़-निश्चयी होते हैं और सपष्टवादी भी. इनका व्यक्तित्व काफी संदिग्ध नजर आता है ये एक बहुत अच्छे, गहरे, ईमानदार और वफादार दोस्त की भूमिका निभा सकते हैं तो एक बहुत ही क्रूर, कपटी, धूर्त और खतरनाक दुश्मन भी हो सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version