Saptak Rajyog July 2025 Effects: 30 साल बाद बन रहा सप्तक राजयोग, इन राशियों को मिलेगा प्रमोशन, पैसा और मान-सम्मान
Saptak Rajyog July 2025 Effects: जुलाई 2025 में ग्रहों का दुर्लभ संयोग सम सप्तक राजयोग बन रहा है, जो करीब 30 साल बाद घटित हो रहा है. शनि और बुध की युति से बना यह शक्तिशाली योग कुछ खास राशियों के लिए प्रमोशन, धनवर्षा और समाज में प्रतिष्ठा का द्वार खोल सकता है. जानिए कौन हैं वो लकी राशियां.
By Shaurya Punj | June 25, 2025 2:13 PM
Saptak Rajyog July 2025 Effects: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जुलाई 2025 में आकाशीय घटनाओं के चलते एक दुर्लभ और शक्तिशाली राजयोग बन रहा है — जिसे सम सप्तक राजयोग कहा जा रहा है. 30 वर्षों बाद बनने जा रहा यह योग शनि की वक्री अवस्था और बुध के साथ उनकी युति से बनेगा. इस राजयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर दिखेगा, लेकिन वृषभ, कर्क और मीन राशि वालों के लिए यह समय विशेष रूप से धन लाभ, करियर ग्रोथ और सामाजिक प्रतिष्ठा का कारक बन सकता है.
वृषभ राशि (Taurus) – अचानक धन लाभ और आर्थिक मजबूती