Shani Ka Paya: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा गया है. ये व्यक्ति के कर्मों के अनुसार फल देते हैं और बहुत धीरे-धीरे राशि परिवर्तन करते हैं. एक राशि में करीब ढाई साल बिताने वाले शनि को राशि चक्र पूरा करने में लगभग 30 साल लगते हैं. फिलहाल शनि मीन राशि में विराजमान हैं और इस दौरान तीन खास राशियों पर शनि की दृष्टि चांदी के पाये से मानी जा रही है. ज्योतिष के अनुसार जब शनि किसी राशि पर चांदी के पाये से चलते हैं तो व्यक्ति के जीवन में तरक्की, सुख-सुविधाएं और आर्थिक मजबूती का दौर शुरू होता है. अगर आपकी कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में हैं, तो यह समय आपके लिए सौगात लेकर आ सकता है. आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो तीन राशियां जिनके लिए अगला दो साल का वक्त शानदार रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शनि का यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं. जो परेशानियां पिछले कुछ समय से आपको उलझाए हुए थीं, उनसे अब धीरे-धीरे छुटकारा मिलने लगेगा. कामकाज में सुधार होगा, पुराने रुके हुए काम फिर से रफ्तार पकड़ेंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और जरूरत पड़ने पर नए नौकरी के ऑफर भी सामने आ सकते हैं. प्रेम जीवन भी संतुलित रहेगा और वैवाहिक जीवन में सुखद अनुभव होंगे. व्यापार से जुड़े लोग भी लाभ की स्थिति में रहेंगे. कुल मिलाकर 2027 तक आपके सितारे बुलंद हैं.
मिथुन, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए चेतावनी का समय, जानें कैसे करें बचाव
वृश्चिक राशि
शनि देव इस समय वृश्चिक राशि पर भी चांदी के पाये से दृष्टि डाले हुए हैं. अगर आपकी कुंडली में शनि शुभ स्थिति में हैं तो आने वाला वक्त आपको जबरदस्त ऊंचाई तक पहुंचा सकता है. जो लोग व्यापार में हैं, उन्हें बड़ा फायदा हो सकता है. किसी पुराने निवेश से मोटा मुनाफा मिलेगा. ऑफिस में प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की खबर मिल सकती है. शेयर बाजार या अन्य आर्थिक स्रोतों से लाभ संभव है. आप जो भी काम हाथ में लेंगे, उसमें सफल होने की पूरी संभावना है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए भी यह समय खासा अनुकूल है. शनि की चांदी का पाया आपके लिए कई नए अवसर लेकर आ सकता है. करियर में बदलाव की संभावना है, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी. लंबे समय से चली आ रही आर्थिक परेशानियों से राहत मिलेगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नए ऑफर मिल सकते हैं और जो पहले से जॉब में हैं उन्हें नई जिम्मेदारियां या पदोन्नति मिल सकती है. कुल मिलाकर, मेहनत का अच्छा फल मिलने का समय है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847