Shani Nakshatra Gochar 2024: आज शनि अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, खुलेगा इन राशि के भाग्य

Shani Nakshatra Gochar 2024: कर्मफलदाता, न्यायाधीश और दंडाधिकारी शनि 27 दिसंबर को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. इसके साथ ही कुछ राशियों का भाग्य भी उज्ज्वल हो सकता है.

By Shaurya Punj | December 27, 2024 3:20 PM
an image

Shani Nakshatra Gochar 2024: शनि आज नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. आज रात्रि में शनि देवगुरु वृहस्पति के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. साल के अंतिम सप्ताह में शनि नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद कुछ राशि के लिए अनुकूल रहेगा. शनि न्याय के देवता कहा जाता है. शनि एक राशि से दुसरे राशि गोचर करने में ढाई साल लगता है. पूरे राशि चक्र को गोचर करने में शनि को 30 वर्ष लग जाता है.

शनि राशि के साथ नक्षत्र का परिवर्तन एक अवधि पर करते है सौर मंडल में इसे दास का पदवी दिया गया है. शनि दुःख का कारक ग्रह है. कर्म के अनुसार यह फल देते है, इसलिए इन्हें न्यायप्रिय भी कहा जाता है.शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि के भाग्य में वृद्धि होगी. वही कुछ राशि के लिए नुकसान भी होगा.वर्तमान में शनि शतभिखा नक्षत्र में है 27 दिसंबर 2024 की रात्रि 10 :50 मिनट पर देवगुरु वृहस्पति की नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे.

Shani Pradosh Vrat 2024: साल का अंतिम शनि प्रदोष व्रत कल, जानें इसका प्रभाव

शनि को वृहस्पति के नक्षत्र में गोचर का प्रभाव

शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह शनि धन , व्यापार कंजूसी, मलेछ तथा धीमी गति से आय को बढ़ाने का ग्रह है. शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी है. वर्तमान में शनि कुंभ राशि में 28 मार्च 2025 तक रहेंगे. जन्मकुंडली के जिस भाव में शनि बैठता है. उस भाव को विषेश लाभ देते है, लेकिन शनि का दृष्टि जिस भाव पर पड़ता है. उस भाव से सम्बन्धित प्रभाव समाप्त कर देते है. वृहस्पति ग्रहों का राजा यानी गुरु की प्रधानता दिया है यह धनु और मीन राशि के स्वामी है. कुंडली के जिस भाव में बैठते है उस भाव से सम्बन्धित प्रभाव को नष्ट कर देते है जिस भाव को देखते है वह भाव बहुत ज्यादा लाभ देते है.

धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से इन राशि को मिलेगा लाभ

मेष
मेष राशि वाले को शनि नक्षत्र परिवर्तन करने से मेष राशि के एकादश भाव में है. वृहस्पति दुसरे भाव में है जिसे संपति का लाभ होगा. आय के रस्ते खुलेंगे. भूमि भवन का लाभ होगा. पारिवारिक रिश्ता मजबूत होगा. छात्रों के लिए अनुकूल समय है धन का लाभ होगा .

वृष
शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से धन का लाभ होगा लंबित कार्य पूर्ण होगा. पारिवारिक जीवन में बहुत सारे खुशियां प्रदान होगा. नौकरी करने वाले के लिए उत्तम रहेगा .अधिकारी के साथ मान -सम्मान मिलेगा नए नौकरी की प्लान किए है आपको सफलता मिलेगा .प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगा ,प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा.

कर्क
कर्क राशि वाले को शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से धन का लाभ होगा. सामाजिक कार्य में रूचि बढेगा. आर्थिक जीवन मजबूत होगा. जो लोग अविवाहित है. नए प्रेम सम्बन्ध की इंतजार में है. शनि आठवें भाव में है. इस राशि में वृहस्पति एकादश भाव में है. प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा. भौतिक सुख का लाभ होगा. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा .

तुला
तुला राशि के को शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से अच्छा लाभ मिलेगा. शनि पंचम भाव में है तथा वृहस्पति आठवें भाव में है. अचानक से धन का लाभ मिलेगा. संतान के शिक्षा में उन्नति होगी.आर्थिक लाभ होगा ,पुराना बकाया पैसा वापस मिलेगा. उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है आप सफल होंगे.करियर में उन्नति होगा .

वृश्चिक
शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से वृश्चिक राशि वाले के चौथे भाव में शनि है. वृहस्पति सातवे भाव में है जिसे धन का लाभ होगा. भौतिक सुख सुविधा का लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले को पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा, व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा.ट्रेडिंग का काम कर रहे है उसमे लाभ मिलेगा.

कुम्भ
कुम्भ राशि वाले को बहुत अनुकूल रहने वाला है पारिवारिक जीवन में उत्तम लाभ होगा परिवार के सदस्य मिलजुलकर रहेंगे.प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेगा .व्यापार में अच्छा लाभ होगा. पुराने रोग से परेशान है वह ठीक होगा आप स्वस्थ्य होंगे.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version