Shukra Gochar 2024: शुक्र ने किया धनु राशि में गोचर, मेष से लेकर मीन के जातकों के लिए होगा ये असर

Shukra Gochar 2024: बीते 7 नवंबर को शुक्र देव वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र के धनु राशि में जाने से कुछ राशि वालों को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आइए जानें इससे राशियों पर क्या प्रभाव होगा.

By Shaurya Punj | November 9, 2024 12:45 PM
an image

Shukra Gochar 2024: शुक्र का गोचर बहुत ही अनुकूल होता है शुक्र प्रेम सम्बन्ध और सुख के कारक ग्रह माना जाता है शुक्र को धन लक्ष्मी के कारक कहा जाता है धनु राशि राशियो के क्रम में 9 वा स्थान है इस राशि के स्वामी देवगुरु वृहस्पति है इस राशि में शुक्र के गोचर से कई तरह से लाभ होने वाला है शुक्र प्रत्येक 28 दिन में अपना राशि परिवर्तन करते है जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह के अनुकूल होने से वयोक्ति धनवान होता है शुक्र ग्रह का सिद्धांत होता है वयोक्ति को खुश कैसे रखे.शुक्र के कारण वयोक्ति को सुख सुविधा की प्राप्ति होता है .शुक्र वृष और तुला राशि के स्वामी है इनका रंग सफेद है.

शुक्र कब किए है गोचर

धनु राशि में शुक्र 07 नवम्बर को सुबह 03:25 मिनट पर गोचर किए है और शुक्र धनु राशि में 02 दिसंबर 2024 तक इस राशि में विराजमान रहेगें. शुक्र के गोचर से मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि वालों की करियर में उन्नति होगी

मेष
मेष राशि वाले को शुक्र दुसरे तथा सप्तम भाव के स्वामी है आपके नवम भाव में शुक्र गोचर किए है जिसे धार्मिक यात्रा पर जा सकते है धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ जाएगी. करियर में उन्नति होगी. व्यापार में लाभ होगा दाम्पत्य जीवन में परेशानी बन सकती है.

वृषभ राशि वालों का कार्य क्षेत्र में दबाव बनेगा

वृष राशि वाले को शुक्र पहले भाव तथा छठे भाव के स्वामी है आपके आठवें भाव में गोचर कर रहे है धन का लाभ होगा लेकिन कार्य को ध्यान से करना पड़ेगा.नौकरी करने वाले को कार्य क्षेत्र में दबाव बनेगा ,प्रेम सम्बन्ध में अनबन हो सकता है पारिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा.

मिथुन राशि वाले रिश्ते को ख्याल रखें

मिथुन राशि वाले को शुक्र द्वादश भाव तथा पांचवे भाव के स्वामी है आपके सातवे भाव में गोचर कर रहे है जिसे करियर में उन्नति करेंगे दोस्त का सहयोग मिलेगा , व्यापार में लाभ होगा, दाम्पत्य जीवन में अनबन बनेगी लेकिन समझदारी के साथ अपने रिश्ते को ख्याल रखें, उत्तम रहेगा.

कर्क राशि वाले व्यापारी निवेश नहीं करें

कर्क राशि वाले को शुक्र ग्यारह तथा चौथे भाव के स्वामी है आपके छठे भाव में गोचर कर रहे है कार्य क्षेत्र में ध्यान देना पड़ेगा नौकरी में परेशानी हो सकती है अधिकारी के साथ अनबन बनेगा.व्यापारी निवेश नहीं करें, आर्थिक नुकसान हो सकता है .स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

सिंह राशि वालों का प्रेम सम्बन्ध अनुकूल रहेगा

सिंह राशि वाले को शुक्र दशम भाव तथा तीसरे भाव के स्वामी है आपके पांचवे भाव में गोचर कर रहे है व्यापार में लाभ होगा व्यापार में निवेश करें अनुकूल रहेगा ,संतान के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.आय के साथ व्यय भी बना रहेगा. करियर में ध्यान से कार्य करें अधिकारी नाराज होंगे. प्रेम सम्बन्ध अनुकूल रहेगा.

कन्या राशि वालों को भौतिक सुख सुविधा का लाभ मिलेगा

कन्या राशि वाले को शुक्र नवम भाव तथा दुसरे भाव के स्वामी है आपके चौथे भाव में गोचर कर रहे है इस गोचर आपके लिए उतम रहेगा.धन का लाभ होगा,भौतिक सुख सुविधा का लाभ मिलेगा कार्य क्षेत्र मजबूत बनेगा.आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगा.नौकरी करने वाले के लिए उतम रहने वाला है,स्वस्थ्य ठीक रहेगा.

तुला राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा

तुला राशि वाले को शुक्र आठवें भाव तथा पहले भाव के स्वामी है आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहे है जिसे पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा.धन का लाभ होगा.व्यापार में उन्नति होगी.भाग्य का साथ मिलेगा.रिश्तेदार से मदद मिलेगा.दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.

वृश्चिक राशि वालों के परिवार में खुशियां की कमी आएगी

वृश्चिक राशि वाले को शुक्र सातवे भाव तथा द्वादश भाव के स्वामी है आपके दुसरे भाव में गोचर कर रहे है जिसे.परिवार के सदस्य के साथ नाराजगी बनेगी परिवार में खुशियां की कमी आएगी, पारिवारिक खर्च बढ़ जायेगा अगर आपको किसी बैंक का लोन है उनका दबाव बनेगा.

धनु राशि वालों को शत्रु परेशान करेंगे

धनु राशि वाले को शुक्र छठे भाव तथा एकादश भाव के स्वामी है आपके पहले में गोचर कर रहे है जिसे पारिवारिक जीवन मे अनुकूल रह सकता है कार्य करने के तरीके में बदलाव हो सकता है.कार्य क्षेत्र में शत्रु परेशान करेंगे आपको वाद विवाद से दूर रहना पड़ेगा,स्वास्थ्य पर ध्यान दे.

मकर राशि वालों को नौकरी के ऑफर मिलेगा

मकर राशि वाले को शुक्र पांचवे भाव तथा दशम भाव के स्वामी है द्वादश भाव में गोचर कर रहे है जिसे करियर के लिए अनुकूल रहेगा.कार्य क्षेत्र में मन लगेगा करियर के लिए उतम रहेगा नए नौकरी के ऑफर मिलेगा , व्यापार में निवेश नहीं करें नुकसान हो सकता है,स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

कुंभ राशि वालों को भौतिक सुख सुविधा का लाभ मिलेगा

मकर राशि वाले को शुक्र चौथे भाव तथा नवम भाव के स्वामी है आपके एकादश भाव गोचर कर रहे है जिसे भाग्य का साथ मिलेगा, भौतिक सुख सुविधा का लाभ मिलेगा .नौकरी करने वाले के लिए उतम रहने वाला है आय ठीक रहेगा व्यापार करने वाले को अच्छा मुनाफा होगा.

मीन राशि वालों को व्यापार में नुकसान होगा

मीन राशि वाले को शुक्र तीसरे भाव तथा आठवें भाव के स्वामी है आपके दशम भाव में गोचर कर रहे है जिसे परिवार के सदस्यों के साथ असमंजस की स्थति बनेगी परिवार के सदस्यो साथ वात -विवाद बनेगा, व्यापार में नुकसान होगा.इस समय आप सभी के साथ मिलजुलकर रहे,लाभ हो सकता है .

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version