Surya Gochar 2025 से बढ़ेगी गर्मी या सियासी तकरार?

Surya Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को नवग्रहों का राजा और सभी ग्रहों का जनक माना गया है. इसका गोचर केवल राशियों ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया की राजनीति, मौसम और सामाजिक परिवेश पर भी गहरा प्रभाव डालता है. जब सूर्य एक राशि से दूसरी में प्रवेश करता है, तो उसे संक्रांति कहा जाता है. सूर्य का तेज इतना प्रबल होता है कि इसके समीप आने वाले ग्रह अस्त हो जाते हैं, यानी उनका प्रभाव कमजोर पड़ जाता है.

By Shaurya Punj | June 17, 2025 2:16 PM
an image

Surya Gochar 2025: ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को नवग्रहों का राजा और समस्त ग्रहों का जनक माना गया है. इसका गोचर न केवल राशियों पर, बल्कि देश-दुनिया की राजनीति, मौसम और सामाजिक परिस्थितियों पर भी गहरा असर डालता है. जब सूर्य एक राशि से दूसरी में प्रवेश करता है, तो इस प्रक्रिया को संक्रांति कहा जाता है. सूर्य का तेज अन्य ग्रहों को प्रभावित करता है, और जब कोई ग्रह इसके समीप आता है, तो वह अस्त हो जाता है, यानी उसका प्रभाव क्षीण हो जाता है.

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर और राजनीति पर असर

15 जून 2025 को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. यहां पहले से गुरु और बुध विराजमान रहेंगे, जिससे एक त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. यह संयोग देश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन ला सकता है. सूर्य-बुध की युति को ‘बुधादित्य योग’ कहते हैं जो सत्ता पक्ष के लिए शुभ संकेत है.

होने वाला है शुक्र गोचर, जानिए किसे होगा लाभ और कौन रहेगा सावधान 

  • विपक्ष सत्तापक्ष को समर्थन दे सकता है.
  • छोटी राजनीतिक पार्टियों का विलय संभव है.
  • कुछ राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन के संकेत मिल सकते हैं.

22 जून को सूर्य आद्र्रा नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इस नक्षत्र के स्वामी राहु हैं, जो भ्रम और विद्रोह के संकेतक माने जाते हैं. गुरु इस दौरान अस्त होंगे और सिंह राशि में मंगल-केतु की युति से राजनीतिक अस्थिरता और जन असंतोष की संभावना बन रही है. विरोध-प्रदर्शन और आक्रोश का माहौल देखा जा सकता है.

सूर्य गोचर और जलवायु परिवर्तन

  • मिथुन राशि में सूर्य का गोचर और आद्रा नक्षत्र में उसका प्रवेश मौसम में भी बड़ा बदलाव ला सकता है.
  • 22 जून के बाद मानसून सक्रिय होगा.
  • कृषि के लिए अनुकूल वर्षा के योग हैं, किसान प्रसन्न रहेंगे.
  • कुछ क्षेत्रों में भीषण गर्मी और पहाड़ी क्षेत्रों में भूकंप अथवा आपदा की आशंका.
  • जलवायु में परिवर्तन की रफ्तार तेज हो सकती है.

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर इस वर्ष राजनीति, मौसम और जनमानस तीनों पर प्रभाव डालेगा. जहां सत्ता पक्ष के लिए यह अनुकूल समय होगा, वहीं आम जनता में असंतोष बढ़ सकता है. दूसरी ओर मानसून का रुख सकारात्मक रहेगा, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

यदि आप अपने जीवन में सूर्य के प्रभाव या किसी भी ग्रह स्थिति को लेकर मार्गदर्शन चाहते हैं— तो संपर्क करें

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 | 9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version