Surya Gochar August 2025: सूर्य गोचर से तीन राशियों को मिलेगा आत्मबल और सम्मान का वरदान

Surya Gochar August 2025: अगस्त 2025 में सूर्य देव तीन महत्वपूर्ण गोचर करेंगे, जिनका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन सिंह, तुला और वृश्चिक राशियों के लिए यह समय आत्मबल, सफलता और सामाजिक सम्मान दिलाने वाला साबित हो सकता है. जानें सूर्य के इस गोचर से कैसे बदलेगी इन राशियों की किस्मत.

By Shaurya Punj | July 23, 2025 11:54 AM
an image

Surya Gochar August 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. यह ग्रह आत्मबल, आत्मविश्वास, समाज में प्रतिष्ठा, सेहत और जीवन की सफलता से जुड़ा होता है. जब सूर्य की स्थिति जन्म कुंडली में मजबूत होती है, तो व्यक्ति में अलग ही ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता नजर आती है. ऐसे लोग जीवन में जल्दी सफलता प्राप्त करते हैं और समाज में उनका विशेष मान-सम्मान होता है.

अगस्त 2025 इस लिहाज से बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस महीने सूर्य देव तीन बार नक्षत्र और राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर तो पड़ेगा ही, लेकिन तीन राशियों के लिए यह गोचर विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकता है.

 रक्षाबंधन पर बहनें कब बांधें राखी, जानें सही समय और इससे जुड़े धार्मिक नियम

सूर्य गोचर की महत्वपूर्ण तिथियां

  • 3 अगस्त 2025, सुबह 4:16 बजे: सूर्य का अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश
  • 17 अगस्त 2025, सुबह 2:00 बजे: सूर्य का सिंह राशि में गोचर
  • 30 अगस्त 2025, रात 9:52 बजे: सूर्य पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे

किन 3 राशियों के लिए रहेगा सूर्य गोचर सबसे शुभ?

सिंह राशि – आत्मबल और सम्मान में वृद्धि

अगस्त का महीना सिंह राशि वालों के लिए स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा. चूंकि सूर्य इसी राशि के स्वामी हैं और 17 अगस्त को सूर्य इसी राशि में प्रवेश करेंगे, तो यह समय आत्मबल, करियर और प्रतिष्ठा के लिहाज से अत्यंत शुभ है. युवा वर्ग को नई ज़िम्मेदारियां मिलेंगी, नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है और व्यापारी वर्ग को पुराने नुकसान की भरपाई का मौका मिलेगा. साथ ही मानसिक तनाव कम होगा और बुज़ुर्गों की सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा.

तुला राशि – रचनात्मकता और सेहत में सुधार

तुला राशि वालों के लिए यह समय रचनात्मक क्षेत्रों, हेल्थ और व्यवसायिक लाभ के योग लेकर आ रहा है. जो लोग कला, स्वास्थ्य या टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए हैं, उनकी कोई अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है. छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को अच्छा मुनाफा होगा. स्किन और थकावट जैसी परेशानियों में सुधार मिलेगा और जीवन में नई ऊर्जा महसूस होगी.

वृश्चिक राशि – करियर और रिश्तों में मजबूती

वृश्चिक राशि वालों के लिए अगस्त का महीना करियर, व्यापार और व्यक्तिगत रिश्तों के लिहाज से अनुकूल है. नौकरी करने वाले जातकों को नई जिम्मेदारी या प्रमोशन मिल सकता है. पुराने निवेश लाभ देंगे और वैवाहिक जीवन में प्रेम और समझदारी बढ़ेगी. अविवाहित लोग किसी रिश्ते के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन फैसला सोच-समझकर लें.

अगस्त 2025 का सूर्य गोचर सिंह, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए विशेष वरदान साबित हो सकता है. अगर आप इनमें से किसी राशि के जातक हैं, तो इस समय का बुद्धिमानी से उपयोग करें. यह समय आपको करियर में ऊंचाइयां, सेहत में सुधार और सामाजिक पहचान दिला सकता है.

ज्योतिषीय मार्गदर्शन हेतु संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version