Surya Grahan 2024: लगने वाला है साल का पहला सूर्यग्रहण, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव

Surya Grahan 2024 Rashi Effect: साल का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को साल 2024 को लगने जा रहा है. आपको बता दें 54 साल बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस सूर्यग्रहण का कुछ राशियों पर शुभ, तो कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा. आइए जानें इस ग्रहण से राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

By Shaurya Punj | May 15, 2024 11:56 AM
an image

Solar Eclipse: 8 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा। यह ग्रहण खगोलीय घटना है, जिसे शास्त्रों में राहु-केतु के मेल के कारण होने की बात कही गई है।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए साल का पहला सूर्यग्रहण शुभ फल लेकर आएगा. रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. ऑफिस में भी बॉस का साथ मिलने वाला है.

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए लोगों का सहयोग मिलेगा. ऑफिस से लेकर घर तक आपके सारे कार्य सफल होंगे. जीवनसाथी के साथ बेहतरीन पल बीताने का मौका मिलेगा. पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आने वाला सूर्यग्रहण लाभ पहुंचाएगा. कहीं फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बीताने का मौका मिलने वाला है.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्यग्रहण का प्रभाव साधारण रहेगा. परेशानियों का अंत होगा. ऑफिस में तरक्की के आसार हैं. आपको लक्ष्य की प्राप्ति में सफलता मिलेगी, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

सिंह राशि
सिंह राशि के लिए साल के पहले सूर्यग्रहण का असर शुभ रहने वाला है. आपकी नौकरी में प्रोमोशन की संभावना बन रही है. वाणी में सुधार होने से काम बनेंगे. हड्डी की समस्या है तो इसके लिए ध्यान देना जरूरी है.

कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्यग्रहण साधारण फल लेकर आएगा. अगर सेहत की समस्या है, तो सुधार नजर आ सकता है. पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

Also Read: अप्रैल में सूर्य-बुध समेत 4 बड़े ग्रह करेंगे गोचर

तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों को साल के पहले सूर्यग्रहण पर सावधान रहने की सलाह दी जाती है. चोट चपेट से बचकर रहें. ऑफिस या कार्यक्षेत्र में लाभ की उम्मीद की जा सकती है. वाणी पर संयम रखने की जरूरत है.

वृश्चिक राशि
पैसों की बचत करने में कामयाबी मिलेगी. कुछ लिए गए फैसले गलत साबित हो सकते हैं. आपका भ्रम टूटेगा. घर या फिर गाड़ी की कोई डील कर रहे हैं तो फिलहाल न करें.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्यग्रहण अशुभ प्रभाव लेकर आएगा. इस ग्रहण की वजह से करियर में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता ह. ऑफिस में सहयोगियों के साथ तनाव हो सकता है. परिवार में मतभेद होने की संभावना है.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्यग्रहण का प्रभाव साधारण रहेगा. नौकरी पेशा लोगों के कार्य की सराहना होगी. किसी नए दोस्त पर भरोसा करने से बचें. सेहत का ख्याल रखें. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.

धनु राशि
प्रतियोग परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को मेहनत करने की जरूरत हैं. कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. पत्नी की तबीयत खराब होने से मनासिक रूप से परेशान होंगे.

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आने वाला सूर्य ग्रहण सावधान करने वाला है. सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है. पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version