आज का धनु राशिफल 05 जुलाई, धनु राशि में लगेगा ग्रहण, जानिए आप पर कैसा पड़ेगा असर
Aaj Ka Dhanu/Sagittarius rashifal (Horoscope Today) 05 July 2020: आज रविवार 05 जुलाई 2020 है. धनु राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2020 6:27 AM
आज 05 जुलाई दिन रविवार है. आज गुरु पूर्णिमा भी है. आज ही इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण धनु राशि में लग रहा है. चंद्र ग्रहण का असर कई राशियों पर पड़ेगा, जिसकी वजह से हमारे जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा. साल के इस तीसरे चंद्रग्रहण के प्रभाव से 12 राशियों में इन 5 राशियों को अधिक सजग और सतर्क रहना होगा. क्योंकि इन पर ग्रहण का विपरीत प्रभाव रहेगा. आइए जानते हैं धनु राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…
धनु- ये ग्रहण आपकी ही राशि में लगने जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव इसी राशि के लोगों पर पड़ेगा. निवेश और धन से संबंधित कोई भी फैसला लेने से पहले शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें. निवेश या कर्ज में दिया हुआ रुपया डूब सकता है. व्यापार में भी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. परिवार के किसी सदस्य को समस्या होने से मानसिक अशांति बनी रहेगी. मित्र से सहयोग प्राप्त होगा. दैनिक व्यापार में व्यवधान होगा. धन का लाभ सामान्य रहेगा. कार्य में व्यस्तता रहेगी. बाहरी व्यक्ति से कुछ खास बात कहने से बचें.