Trigrahi Yog 2023 in Tula Rashi तुला राशि के लिए बहुत बेहतर योग बन रहा है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य के संक्रांति होने के बाद तुलार राशि में पहले से मंगल के साथ केतु बैठे हुए है.ग्रहों का राशि परिर्वतन तो एक अवधि के अंतर्गत होते रहता है.लेकिन एक राशि में में तीन ग्रह बैठ जाये उसे त्रिग्रही योग कहते है इसका प्रभाव शुभ ग्रह के साथ हो तब व्यक्ति के जीवन में बहुत ही प्रभावकारी रहता है.यही अगर अशुभ के साथ बैठे हैं इसके प्रभाव राजनितिक क्षेत्र में काम कर रहे है या उच्य अधिकारी है उनके लिए कष्टकारी होता है .मंगल केतु सूर्य के कारण विवाहिक जीवन पर इसका असर पड़ेगा.18 अक्तुबतर 2023 को तुला राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. आइए जानते है त्रिग्रही योग से किन राशि वाले को ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
संबंधित खबर
और खबरें