Trigrahi Yog: कुम्भ राशि में बन गया है त्रिग्रही योग, मिलेगा इन राशियो का लाभ

Trigrahi Yog: जिनके कुंडली में पितृ दोष बना हुआ है या जिनके कुंडली में शनि खराब है उनके लिए यह समय ठीक नहीं चल रहा था. उनके जीवन अब आनंद से व्यतीत करेंगे. बुध 06 मार्च 2024 तक कुम्भ राशि में रहेंगे इस त्रिग्रही योग बनने के कारण मेष ,कर्क , सिंह राशि के लिए बहुत ही उत्तम रहने वाला है.

By Shaurya Punj | February 28, 2024 3:28 PM
feature

Trigrahi Yog: कुम्भ राशि के लिए बहुत बेहतर योग बन रहा है यह राशि शनि की स्वामित्व वाला राशि है इस राशि के प्रतिनिधित्व शनि ही करते है यह संयोग बहुत ही उत्तम रहेगा.शनि पहले से कुम्भ राशि में है साथ में सूर्य है 20 फरवरी 2024 के बाद इस राशि में बुध का गोचर हुआ बुध के गोचर करने से कुम्भ राशि में सूर्य शनि तथा बुध का युति हुआ पहले से शनि मूल त्रिकोण में है अब बुध के आने से बहुत ही उत्तम हो गया है कुम्भ राशि में सूर्य के साथ आना ठीक नहीं होता है सूर्य शनि के युति के कारण व्यक्ति के जीवन में बहुत ही कष्टकारी होता है इन दोनों ग्रहों का युति होने से मानसिक कलेश उत्पन करता है कोई नया कार्य का आरम्भ करेगे वह कार्य पूर्ण नहीं होता है.जिनके कुंडली में पितृ दोष बना हुआ है या जिनके कुंडली में शनि खराब है उनके लिए यह समय ठीक नहीं चल रहा था. उनके जीवन अब आनंद से व्यतीत करेंगे. बुध 06 मार्च 2024 तक कुम्भ राशि में रहेंगे इस त्रिग्रही योग बनने के कारण मेष ,कर्क , सिंह राशि के लिए बहुत ही उत्तम रहने वाला है.

मेष
मेष राशि वाले को शनि दशम और एकादश भाव के स्वामी है वर्तमान में शनि एकादश भाव में है इस राशि में शनि के साथ सूर्य और बुध विराजमान है जिसे आपके करियर में खूब उन्नति होगा नौकरी में बनी हुई बाधा दूर होगी. सहकर्मी के साथ बना हुआ विवाद दूर होगा.अधिकारी का सहयोग मिलेगा आपके कार्य के प्रसंसा किया जायेगा.व्योपारी के लिए यह अवधि बहुत ही उत्तम रहेगा व्योपार में जितना मेहनत करे उतना लाभ होगा माह के शुरुआत जो लोग साझे में कार्य कर रहे है पार्टनर के साथ विवाद बन सकता है.

कर्क
कर्क राशि वाले को शनि सप्तम और अष्टम भाव के स्वामी है जो शनि अष्टम भाव में बैठे है.आठवें भाव में शनि के साथ बुध तथा सूर्य बैठे है जिसके कारण व्यापार के लिए बहुत बढ़िया रहेगा.व्यापार में सफलता मिलेगी जिसे आपके ऊपर बने हुए कर्ज में कमी बनेगी आपकी आय ठीक रहेगी जो लोग साझे में व्यापार किए है उनके लिए भी बहुत ही अनुकूल रहेगा.संतान के लिए अनुकूल रहेगा विधार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है इस अवधि में आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

सिंह
सिंह राशि वाले को शनि छठा तथा सप्तम भाव के स्वामी है वर्तमान में शनि सप्तम भाव में सूर्य बुध के साथ शनि विराजमान है जिसके कारण आपके व्योहार में परिवर्तन दिखाई देगा.आपके वाणी में मधुरता बढ़ जाएगी .समाज में मान-सम्मान खूब मिलेगा. साझे में आपको थोड़ी परेशानी बनेगी व्यापार में आप सतर्क रहने की जरुरत है पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/954529084

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version