राशि के अनुसार साड़ी पहनकर करें Vat Savitri Vrat 2025, मिलेगा दोगुना पुण्य

Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत के दिन धार्मिक मान्यता के अनुसार, यदि इस दिन राशि के अनुसार रंगों का चयन करके साड़ी पहनी जाए, तो व्रत का फल और भी शुभ होता है. आइए जानते हैं कि 12 राशियों के अनुसार किस रंग की साड़ी पहनना आपके लिए शुभ रहेगा.

By Shaurya Punj | May 20, 2025 6:50 PM
an image

Vat Savitri Vrat 2025 Saree: वट सावित्री व्रत इस साल 26 मई को रखा जाएगा. वट सावित्री व्रत 2025 का महत्व विशेष रूप से विवाहित महिलाओं के लिए है, जो अपने पतियों की दीर्घायु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए इस व्रत का पालन करती हैं. परंपरा के अनुसार, इस दिन पूजा के दौरान पहने गए वस्त्रों का भी विशेष महत्व होता है. यदि आप अपनी राशि के अनुसार शुभ रंग की साड़ी पहनकर व्रत करती हैं, तो इसका पुण्यफल कई गुना बढ़ जाता है. ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक राशि से संबंधित रंगों का उल्लेख किया गया है, जो उस राशि की ऊर्जा को संतुलित करते हैं और ग्रहों की सकारात्मकता को बढ़ाते हैं. आइए जानते हैं कि 12 राशियों के अनुसार किस रंग की साड़ी पहनना आपके लिए शुभ रहेगा.

  • Vat Savitri Vrat 2025 Saree: वट सावित्री व्रत इस साल 26 मई को रखा जाएगा. वट सावित्री व्रत 2025 का महत्व विशेष रूप से विवाहित महिलाओं के लिए है, जो अपने पतियों की दीर्घायु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए इस व्रत का पालन करती हैं. परंपरा के अनुसार, इस दिन पूजा के दौरान पहने गए वस्त्रों का भी विशेष महत्व होता है. यदि आप अपनी राशि के अनुसार शुभ रंग की साड़ी पहनकर व्रत करती हैं, तो इसका पुण्यफल कई गुना बढ़ जाता है. ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक राशि से संबंधित रंगों का उल्लेख किया गया है, जो उस राशि की ऊर्जा को संतुलित करते हैं और ग्रहों की सकारात्मकता को बढ़ाते हैं. आइए जानते हैं कि 12 राशियों के अनुसार किस रंग की साड़ी पहनना आपके लिए शुभ रहेगा.
  • मेष (Aries) – इस राशि की महिलाओं को लाल या गहरे लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए. यह रंग ऊर्जा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है.
  • वृषभ (Taurus) – सफेद, क्रीम या हल्का गुलाबी रंग शुभ माना जाता है, जिससे मानसिक शांति बनी रहती है.
  • मिथुन (Gemini) – तोतई हरा रंग की साड़ी पहनें. यह रंग सकारात्मकता और शांति का प्रतीक है.
  • कर्क (Cancer) – चांदी के समान सफेद या हल्का ग्रे रंग इस राशि के लिए आदर्श है, जो मानसिक स्थिरता प्रदान करता है.
  • सिंह (Leo) – गोल्डन या केसरिया रंग की साड़ी धारण करना चाहिए. यह रंग आत्मविश्वास और सम्मान को बढ़ाता है.
  • कन्या (Virgo) – हल्का हरा या आसमानी नीला रंग धारण करना शुभ माना जाता है.
  • तुला (Libra) –गुलाबी या आसमानी नीला रंग इस राशि की महिलाओं के लिए भाग्यशाली होता है.
  • वृश्चिक (Scorpio) – गहरा लाल या जामुनी रंग धारण करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
  • धनु (Sagittarius) –पीला या हल्का संतरी रंग धारण करें. यह भाग्य को मजबूत बनाता है.
  • मकर (Capricorn) – नेवी नीला या गहरा स्लेटी रंग की साड़ी को शुभ माना जाता है.
  • कुंभ (Aquarius) –इस राशि के लिए नीला या बैंगनी रंग की साड़ी सर्वोत्तम होती है.
  • मीन (Pisces) – हल्का पीला या गुलाबी रंग का चयन करें. यह प्रेम और समर्पण का प्रतीक है.
संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version