World Cup बाद और चमकने वाली है Virat की बैटिंग, लेकिन इस ग्रह ने बिगाड़ी है पेट की सेटिंंग

विराट कोहली की जन्म राशि कन्या है और लगन धनु है. जन्म नक्षत्र उतराफाल्गुन के दूसरा चरण में है. इस कारण विराट ऊर्जा से भरपूर रहते हैं. पिच पर उनकी फुर्ती देखते ही बनती है. टीम के साथ पूरी स्पिरिट के साथ खेलते हैं. किस्मत वाले हैं.

By Shaurya Punj | October 19, 2023 11:48 AM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम का 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से मुकाबला है. दोनों टीमें पुणे में भिड़ेंगी. विराट कोहली इस मैच में फिर अपना जौहर दिखाने को तैयार हैं. उनकी कुंडली के हिसाब से उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है और आगे भी वह नई बुलंदियां छुएंगे.

नाम –विराट कोहली

जन्म दिनांक –05 नवम्बर 1988

जन्म समय-10:28

जन्म स्थान-दिल्ली

विराट कोहली की जन्म राशि कन्या है और लगन धनु है. जन्म नक्षत्र उतराफाल्गुन के दूसरे चरण में उनका जन्म हुआ है. इस कारण वह ऊर्जा से भरे रहते हैं. उन्हें टीम के खेलना पसंद है. साथ ही टीम के दूसरे सदस्यों का हौसला भी बढ़ाते हैं. कुंडली के हिसाब से उनकी सभी इच्छा पूर्ण होगी. विराट को छोटा काम करना पसंद नहीं आता है.

खेल के दौरान किसी के साथ किसी भी तरह की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं करते हैं. अपने जीवन काल में कई तरह से सुख-सुविधा से परिपूर्ण रहेंगे. भौतिक सुख प्राप्त होता रहेगा. इनमें एक विशेषता यह है कि वह दानी हैं. लीग से अलग काम करना इनको बेहद पसंद है. इनको कठिन से कठिन कार्य करने में कोई संदेह नहीं होता है. सही समय पर अपना काम पूरा कर लेते हैं.

विराट कोहली की कुंडली में ग्रहों का स्थिति कैसी है

धनु लगन की कुंडली है. लग्नेश चौथे घर में है. लगन भाव के स्वामी देवगुरु, वृहस्पति-शुक्र के साथ छठे भाव में वक्री होकर बैठे हैं. सूर्य अपने नीच की राशि तुला में विराजमान है. साथ में बुध है. बुध बेहतर स्थिति में बैठा है. लाभ के घर में एकादश भाव यानि लाभ के घर में बुधादित्य योग बना हुआ है लेकिन यह योग की बेहतर स्थिति नहीं है. उच्च पद पर जाकर स्थिति बेहतर नहीं रहेगी. सामाजिक प्रभाव बनेगा लेकिन जितना चाहिए उतना बेहतर नहीं रहेगा. राहू तीसरे भाव में है और केतु सूर्य की राशि सिंह के घर में बैठे हैं.

चंद्रमा आठवें भाव के होकर दशम भाव में बैठे हैं, जो ठीक नहीं है. शुक्र के साथ चंद्रमा का बैठना, दोनों स्त्री कारक ग्रह हैं. शनि दूसरे और तीसरे भाव के होकर लगन में बैठे हुए हैं. मंगल पाचवें भाव और बारहवें भाव के स्वामी होकर चौथे भाव मीन राशि में बैठे हैं.

ग्रहों की स्थिति से कितना होगा फायदा

विराट कोहली के ग्रहों की स्थिति का परिणाम यह बता रहा है कि उनका जीवन संघर्ष से भरा रहेगा, चाहे जिस क्षेत्र में काम करें. सूर्य और बुध की स्थिति जो बनी हुई है, इनके करियर के लिए बेहतर रहेगी.

लेकिन मेहनत के अनुसार इनको परिणाम जल्द नहीं मिलेगा. चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या राजनीति या खेल का हो.

विराट की कुंडली में मंगल की स्थिति

मंगल चौथे भाव का ठीक नहीं मना जाता है. मंगल की दृष्टी शुक्र और चंद्रमा पर बनी हुई है. जिससे विराट को पहचान मिली है. यही कारण है कि विराट क्रिकेट जगत में नाम रोशन कर रहे है. ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कई बार दिखता है जब वह भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ बुरा बर्ताव कर बैठते हैं.

मंगल के अलग-अलग भावों में जो दृष्टी बनी हुई है, उनके प्रभाव से विराट कोहली के जीवन में कई बार उतर-चढ़ाव बना रहेगा.

इनकी कुंडली में शनि की दृष्टी कुंडली के तीसरे और सातवें और दशम भाव पर बनी हुई है, जिससे विराट कोहली को एकान्तप्रिय पसंद आएगा. गुस्सा ज्यादा रहेगा.

लेकिन साथ ही आत्मविश्वास और धैर्य बना रहेगा. मंगल और शुक्र की दृष्टि के साथ में चन्द्र दशम भाव में होने के कारण वैवाहिक जीवन बहुत बेहतर रहेगा. इसी कारण उन्होंने प्रेम विवाह किया. लेकिन पुत्र की प्राप्ति में देर है. पारिवारिक रिश्ते बेहतर नहीं रहेंगे.

कैसा रहेगा विराट कोहली का स्वास्थ्य

विराट कुंडली की सेहत मध्यम बनी रहेगी. गुरु की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पेट सम्बंधित समस्या रहेगी. मंगल के कारण रक्त सम्बंधित समस्या बनेगी. खान-पान पर ध्यान दें.

विराट कोहली का करियर कैसा रहेगा

विराट कोहली का जन्म सूर्य की महादशा में हुआ है. 12 मार्च 2003 से लेकर 12 मार्च 2010 के बाद से करियर बेहतर हुआ है. लेकिन आर्थिक रूप से उतना बेहतर नहीं था. मित्र इनका सहयोग करेंगे. 13 मार्च 2010 से लेकर 13 मार्च 2028 तक राहु की महादशा रहेगी. वर्तमान में राहु की महादशा में शुक्र की अन्तर्दशा चल रही है, जो आपकी मानसिक स्थिति में कमी दर्शाएगी. मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. प्रशासनिक सहयोग भरपूर मिलेगा.

नए मकान का सुख मिलेगा

27 नवम्बर 2023 के बाद विराट के करियर में उन्नति होगी. खेल जगत में आप को प्रसिद्धि मिलेगी. इस समय आपके प्रशंसक बहुत पसंद करेंगे. साथ ही आपके खेलने के तरीके में बेहतर सुधार होगा. 2025 के बाद क्रिकेट के क्षेत्र में प्रदर्शन बेहतर नहीं रहेगा. आपके खेल से लोग प्रभावित नहीं होंगे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version