साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (30 जुलाई 2023 से 5 अगस्त 2023): कुछ ऐसा रहेगा आने वाला सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (30 जुलाई 2023 से 5 अगस्त 2023): साल 2023 का सातवें महीने यानी जुलाई के अंतिम दो दिन बाकी है और अगस्त माह शुरू होने वाला है. मेष से मीन राशिवालों के लिए आने वाले सप्ताह वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

By Shaurya Punj | August 5, 2023 12:32 PM
an image

मेष साप्ताहिक राशिफल

ओवरथिंकिंग से दूर रहें, किसी को जज ना करें. वर्कप्लेस में विस्डम बढ़ेगी, आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभकारी साबित होंगे.

वृष साप्ताहिक राशिफल

कामकाज के मोर्चे पर, शनि के दशवें भाव में मौजूद होने के कारण आपकी पूर्व की कड़ी मेहनत, इस सप्ताह ज़रूर रंग लाएगी.जिससे आप पदोन्नति प्राप्त करने में सफल रहेंगे.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी राशि के लोगों के लिये इस सप्ताह का समय काल, शिक्षा से जुड़े मामलों के लिए सामान्य से कम अच्छा होगा.क्योंकि इस दौरान आपको पाठ्यक्रम का अभ्यास करते हुए, कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सामाजिक उत्सवों में आपकी सहभागिता, आपको समाज के कई प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाने का अवसर देगी.ऐसे में इन सभी अवसरों को अपने हाथों से न जाने देते हुए, उनका उत्तम से उत्तम लाभ उठाने का प्रयास करें.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको शुरुआत से ही, अपने माता-पिता की सेहत के प्रति सजकता बरतने की ज़रूरत होगी.इसके लिए उनके साथ समय व्यतीत करते हुए, उनकी सेहत का ध्यान रखें और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर के पास जांच के लिए लेकर जाएं.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सोच रहे हैं तो, उसके लिए भी ये समय विशेष अच्छा रहेगा.क्योंकि आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.परंतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस समय, थोड़ी अधिक मेहनत जारी रखनी होगी.

तुला साप्ताहिक राशिफल

यदि आपने अपने बड़े भाई-बहन से किसी प्रकार का कोई आर्थिक सहयोग माँगा था तो, आपको उसमें प्रतिकूल परिणामों की प्राप्ति होगी.क्योंकि संभव है कि आपके भाई-बहन आपको अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए, किसी भी प्रकार की मदद देने से इंकार कर दें

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी होशियारी और प्रभाव का उपयोग, घरेलू संवेदनशील मुद्दों को हल करने के लिए ही करना चाहिए.अन्यथा आपको लेकर दूसरों के मन में गलत छवि बन सकती है.

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह आपको इस बात का भली-भाँती शुरुआत से ही ध्यान रखने की ज़रूरत होगी.बुध के नौवें भाव में मौजूद होने के फलस्वरूप इस सप्ताह हॉस्टल या बोर्डिंग स्कूल में रह रहे छात्रों को थोड़ा विशेष ध्यान रखते हुए, अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी.

मकर साप्ताहिक राशिफल

नौकरी करने वाले लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान कई ग्रहों की उपस्थिति के परिणामस्वरूप, आपको महान अवलोकन और विश्लेषणात्मक कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जो आपको करियर के मामले में आगे बढ़ने में आपकी भरपूर मदद करेगा.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

जो छात्र किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, उन्हें इस सप्ताह सफलता तो प्राप्त होगी, लेकिन उसके लिए उन्हें खुद को सर्वोपरि न समझते हुए, विषयों को समझने में दूसरो की मदद लेने की भी आवश्यकता होगी.

मीन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको सामान्य से कम मेहनत करनी होगी क्योंकि इस समय अवधि में आपको अपनी मेहनत के उत्तम परिणाम मिलने के योग बनेंगे, जिससे आपकी स्थिति भी बेहतर होगी.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version