ज्योतिष: घर पर पर्यावरण वास्तु का भी पड़ता है प्रभाव

डॉ एनके बेरा, ज्योतिषविद्... इंसान के जीवन को दो चीजें विशेष रूप से प्रभावित करती हैं- एक, भाग्य और दूसरा, वास्तु. पचास फीसदी भाग्य, पचास फीसदी वास्तु. अगर आपके सितारे बुलंद हैं, मगर वास्तु गड़बड़ है, तो प्रयास की तुलना में नतीजे आधे मिलेंगे. इसके विपरीत यदि आपकी वास्तु सही है, मगर ग्रह दशा ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 9:59 AM
an image

डॉ एनके बेरा, ज्योतिषविद्

घर के सामने लॉन में या पिछवाड़े में पेड़-पौधे लगाना लोग पसंद करते हैं. इस संबंध में वास्तु शास्त्र के विद्वानों का अलग-अलग मत है. लॉन या पिछवाड़े में पेड़-पौधों के गमले लगाने से सुंदरता आती है, इसमें संदेह नहीं है. घर के बाहर बड़े वृक्ष लगाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि वृक्ष घर से इतनी दूरी पर लगाये जाएं कि प्रातः नौ बजे से लेकर तीसरे प्रहर तीन बजे तक पेड़ की छाया मकान पर न पड़े. घर के सामने आंगन में या लॉन में गुलाब, गेंदा, रात की रानी, बेला आदि सुगंधित फूलों के पौंधे प्रायः गमलों में या ऐसे ही स्थान पर लगाएं, जहां सहज ही नजर आएं. अशोक के पेड़ भी प्रायः घरों के सामने लगाये जाते हैं. इन पेड़ों का कोई अशुभ फल नहीं होता. वरन ये तो घर के पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version