सूर्यग्रहण पूरे भारत में दृश्यमान है. यह सूर्यग्रहण खंडग्रास के रूप में नजर आ रहा है. इस बार लगने वाला सूर्यग्रहण कंकण सूर्यग्रहण या वलयाकार सूर्यग्रहण है, जो लगभग तीन घंटे की अवधि तक रहेगा. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण सुबह 8:20 बजे से शुरु हुआ जिसका प्रभाव 11:23 मिनट तक रहेगा. कुछ शहर के अनुसार 10-15 मिनट का अंतर हो सकता है.
साइंस सेंटर में आज दिखेगा सूर्य ग्रहण
पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में सूर्य ग्रहण दिखाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में लोगों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार सूर्य तथा चंद्र ग्रहण हमारे जीवन को प्रभावित करता है. लोगों को टेलिस्कोप की मदद से इस ग्रहण को बड़े पर्दे पर दिखाया जा रहा है.इसके लिए लोगों से अलग से कोई शुल्क नहीं ली जा रही है. सूर्य ग्रहण को 11.00 बजे तक दिखाया जायेगा.
गर्भवती महिलाएं रखें अपना ख्याल : चंद्रग्रहण हो या फिर सूर्यग्रहण गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है. सूतक काल लगते ही गर्भवती को घर के अंदर ही रहने का प्रयास करना चाहिए. यदि बहुत जरूरी हो, तो सूतक काल में ही कुछ मिनटों के लिए वह बाहर जा सकती हैं. ग्रहण आरंभ होते ही उन्हें ग्रहण की छाया में नहीं जाना चाहिए.
सूर्यग्रहण के सूतक काल व ग्रहण का राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव, बता रहे हैं पंडित श्रीपति त्रिपाठी
मेष : इस सूर्यग्रहण के कारण मेष राशि वालों की उलझने बढ़ने की आशंका है. क्रोध व झुंझलाहट से मन व्यथित रहेगा .
वृष : शुभ फलों की प्राप्ति होगी, निवेश करने से लाभ मिलेगा. नौकरी या फिर अन्य क्षेत्र में प्रोमोशन संभव है.
मिथुन : शुभ व अशुभ दोनों फल प्राप्त होंगे और सम्मान बढ़ेगा. कहीं यात्रा पर जाने की संभावना है.
कर्क : शुभ फलों की प्राप्ति होगी व करियर में उत्थान होगा. विरोधी आपसे पस्त रहेंगे. गर्दन, पीठ या कमर के दर्द से कष्ट हो सकता है.
सिंह : मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी व मन में अनावश्यक भय रहेगा. किसी को भी कर्ज सोच समझ कर दें, इस कारण तनाव में घिर सकते है.
कन्या : स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें और स्वभाव पर काबू रखें. श्वांस, रक्तचाप और हड्डियों में दर्द से कष्ट होने की आशंका है. संतान पक्ष की चिंता रहेगी व कार्यस्थल पर तनाव मिल सकती है.
तुला : कर्जों में वृद्धि से उलझनें बढ़ सकती हैं. किसी सहयोगी के कारण कष्ट उत्पन्न हो सकता है. करियर में जिम्मेदारियों की बढ़ोतरी से मानसिक उलझन होगी.
वृश्चिक : शुभ फलों की प्राप्ति होगी व प्रोमोशन या करियर में बदलाव संभव है. किसी मित्र से पीड़ा मिल सकती है.
धनु : जीवनसाथी से तनाव व सहयोग दोनों प्राप्त होंगे. किसी भी क्षेत्र में निवेश करने से नुकसान हो सकता है.
मकर : सतर्क रहें, किसी करीबी से धोखा मिल सकता है. निवेश में हानि होगी. शरीर के निचले भाग में कष्ट होने की आशंका है.
कुंभ : जीवनसाथी का आचरण कष्ट पहुंचा सकता है. मन बेचैन रहेगा व आंतरिक भय में वृद्धि होगी. संतान की चिंता बनी रहेगी.
मीन : आर्थिक लाभ संभव है. रक्तचाप या मधुमेह से कष्ट हो सकता है. जीवनसाथी के सहोदर का आचरण तनाव का सबब बनेगा. पिता के स्वास्थ्य की फिक्र बनी रहेगी.
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी