पटना : वसंत पंचमी 30 जनवरी गुरुवार को ही मनाया जायेगा. वसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मानाया जाता है. डॉ पंडित श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि वसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है. मां सरस्वती प्रसन्न होकर अपने भक्तों को ज्ञान, कला, संगीत और विज्ञान में पारंगत होने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. उन्होंने बताया कि वसंत पंचमी के दिन उदया तिथि में ही मां सरस्वती की पूजा फलदायी और श्रेष्ठ मानी जाती है. बुधवार के दिन उदया तिथि नहीं प्राप्त हो रही है. वसंत पंचमी के लिए उदया तिथि 30 जनवरी को प्राप्त हो रही है. ऐसे में सरस्वती पूजा कल होगी.
संबंधित खबर
और खबरें