श्रीनगर : पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था आज रवाना हो गया. मौसम का मिजाज ठीक रहा तो पहला जत्था कल शनिवार को बाबा अमरनाथ के दर्शन कर लेगा. 14500 फुट की ऊंचाई पर बनने वाले हिमलिंग के प्रथम दर्शन के लिए करीब 15 हजार श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम तथा बालटाल के रास्ते रवाना हुआ है. कुल 46 दिनों की यात्रा में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लखनपुर से लेकर पवित्र गुफा तक स्वयंसेवी संस्थाओं ने 150 से अधिक लंगरों की व्यवस्था की है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुरक्षा का जिम्मा सेना सहित एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों के कंधों पर होगी. भगवान भोले शंकर के भक्तों की टोली अमरनाथ के पहले दर्शन करने को लेकर काफी उत्साहित है. देश के अलग-अलग राज्यों से जम्मू पहुंचे इन भक्तों में महिलाएं और बच्चे भी है. हर बार की तरह आतंकी अमरनाथ यात्रा में बाधा डालने की कोशिशों में लगे रहते हैं. हाल के दिनों में कश्मीर घाटी से हो रही घुसपैठ भी बढ़ी है. जिससे यात्रा पर खतरा ज्यादा बढ़ा गया है. लेकिन शिवभक्तो का कहना है कि अगर डर ही होता तो अपने घरों को छोड़कर इतनी दूर यात्रा पर ही नहीं आते.
संबंधित खबर
और खबरें