नयी दिल्ली : आज 1 सितंबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा. हालांकि, यह भारत में नहीं दिखेगा. इसलिए भारत के लिए सूतक भी अमान्य होगा. भारतीय समय के अनुसार, ग्रहण 12 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगा और शाम 4 बजकर 24 मिनट पर खत्म होगा. सूर्यग्रहण भाद्रपद माह की कृष्णपक्ष की अमावस्या को पड़ रहा है. भारत में सूर्य ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा. मान्यता है कि जहां ग्रहण नहीं दिखता, वहां सूतक भी मान्य नहीं होता. कई विद्वानों का मानना है कि सूर्यग्रहण कहीं भी हो उसका आंशिक असर सभी जगह रहता है. इसलिए भले ही ग्रहण का असर न हो, लेकिन लोग दान-पुण्य और ग्रहण खत्म होने के बाद गंगा स्नान जरूर करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें