Aaj ka Panchang 12 April 2024: आज नवरात्रि का चौथा दिन है. आज मां दुर्गा के कुष्मांडा रूप की पूजा अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा करने वाले साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं , इसके साथ ही मां कुष्मांडा देवी की पूजा करने पर बुद्धि विवेक में वृद्धि होती है. दुर्गा माता के चौथे स्वरूप में मां कुष्मांडा भक्तों को रोग, शोक, विनाश से मुक्त करके आयु, यश, बल और बुद्धि प्रदान करती हैं. मां कुष्मांडा को कुम्हरा यानी के पेठा सबसे प्रिय है. इसलिए इनकी पूजा में पेठे का भोग लगाना चाहिए. आप देवी की पूजा में सफेद समूचे पेठे के फल की बलि चढ़ा सकते हैं, इसके साथ ही देवी को मालपुए और दही हलवे का भी भोग लगाना अच्छा होता है. आइए जानते हैं आज 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार का पंचांग (Friday Panchang) क्या कहता है.
संबंधित खबर
और खबरें