Aaj Ka Panchang: आज 7 दिसंबर 2024 का पंचांग, देखें शुभ मुहूर्त और चन्द्रोदय का समय

Aaj Ka Panchang Tithi 7 December 2024 in Hindi: आज शनिवार  7 दिसंबर 2024 है. यहां जानें दैवज्ञ ज्‍योतिषी  डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज का पंचांग

By Shaurya Punj | December 7, 2024 6:59 AM
an image

Aaj Ka Panchang Tithi 7 December 2024 in Hindi:  हिन्दू पंचांग के अनुसार आज शनिवार  7 दिसंबर 2024 है. पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है. जिससे हम दिन के हर बेला के शुभ और अशुभ समय का पता लगाते हैं. यहां जानें दैवज्ञ ज्‍योतिषी  डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज का पंचांग

07 दिसंबर शनिवार 2024

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष षष्ठी दिन – 09:23 उपरांत सप्तमीश्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46सूर्योदय-06:22सूर्यास्त-04:58सूर्योदय कालीन नक्षत्र- धनिष्ठा उपरांत शतभिषा ,योग – व्याघात ,करण – तै ,सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य- वृश्चिक , चंद्रमा- कुम्भ , मंगल-कर्क , बुध- वृश्चिक , गुरु-वृष ,शुक्र-मकर ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया

प्रात: 06:00 से 07:30 तक

कालप्रातः 07:30 से 09:00 तक

शुभप्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक

रोगप्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक

उद्वेगदोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक

चरदोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक

लाभदोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक

अमृतशामः 04:30 से 06:00 तक काल

उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ आदि का दान करें।

आराधनाः ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तकराहु काल: प्रात: 9:00 से 10:30 तक दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा।।अथ राशि फलम्।।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version