Laxmi Ji Ki Aarti: ‘ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता आरती’, दिवाली पर ऐसे करें लक्ष्मी जी की आरती
Laxmi Ji Aarti for Diwali 2024: आज 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार को दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली एक ऐसा पर्व है जो सुख और समृद्धि का प्रतीक है. यह हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. इस दीपोत्सव के अवसर पर धन और वैभव की प्राप्ति हेतु मां लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा की जाती है. हालांकि, दिवाली की पूजा गणपति महाराज और मां लक्ष्मी की आरती के बिना अधूरी मानी जाती है.
By Shaurya Punj | October 31, 2024 9:36 AM
Laxmi Ji Aarti for Diwali 2024: इस वर्ष आज 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार को दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस विशेष अवसर पर धन की देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का आयोजन किया जाता है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है, जिसमें माता लक्ष्मी की आरती करने का भी प्रावधान है.