Shardiya Navratri 2024 Day 2: नवरात्रि के दूसरे दिन आज मां ब्रह्मचारिणी की ऐसे करें आरती, बरसेगी मां की कृपा
Shardiya Navratri 2024, Navratri 2nd Day Maa Brahmacharini Puja: मान्यता है कि नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की पूजा करने वालों को अपने कार्य में सदैव सफलता मिलती है. जानें मां ब्रह्मचारिणी की आरती कैसे करें
By Shaurya Punj | October 4, 2024 7:48 AM
Shardiya Navratri 2024, Navratri 2nd Day Maa Brahmacharini Puja: शारदीय नवरात्र को हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. आज 4 अक्टूबर को नवरात्र का दूसरा दिन है, जो मां ब्रह्मचारिणी की पूजा के लिए समर्पित है. ब्रह्मचारिणी माता की पूजा करने से तप, वैराग्य, सदाचार, संयम और अन्य गुणों में वृद्धि होती है, ऐसा माना जाता है. ब्रह्मचारिणी का अर्थ है तप का पालन करने वाली. नवरात्रि के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विधिपूर्वक पूजा करें और साथ ही ब्रह्माचारिणी माता की आरती अवश्य करें.
जय अंबे ब्रह्माचारिणी माता. जय चतुरानन प्रिय सुख दाता. ब्रह्मा जी के मन भाती हो. ज्ञान सभी को सिखलाती हो. ब्रह्मा मंत्र है जाप तुम्हारा. जिसको जपे सकल संसारा. जय गायत्री वेद की माता. जो मन निस दिन तुम्हें ध्याता. कमी कोई रहने न पाए. कोई भी दुख सहने न पाए. उसकी विरति रहे ठिकाने. जो तेरी महिमा को जाने. रुद्राक्ष की माला ले कर. जपे जो मंत्र श्रद्धा दे कर. आलस छोड़ करे गुणगाना. मां तुम उसको सुख पहुंचाना. ब्रह्मचारिणी तेरो नाम. पूर्ण करो सब मेरे काम. भक्त तेरे चरणों का पुजारी. रखना लाज मेरी महतारी.