Acharya Prashant का विशेष संबोधन गुरु पूर्णिमा पर, होगा लाइव प्रसारण

Acharya Prashant speech on Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा 2025 के शुभ अवसर पर प्रख्यात आध्यात्मिक विचारक आचार्य प्रशांत का विशेष संबोधन देशभर में लाइव प्रसारित किया जाएगा. यह आयोजन गोवा से 10 जुलाई की शाम 7:30 बजे शुरू होगा और  पीवीआर (PVR) और आईनॉक्स (INOX) जैसे मल्टीप्लेक्स चैनलों पर 30 से अधिक शहरों में दिखाया जाएगा.

By Shaurya Punj | July 10, 2025 11:51 AM
an image

Acharya Prashant speech on Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, PrashantAdvait Foundation के संस्थापक और प्रख्यात आध्यात्मिक मार्गदर्शक आचार्य प्रशांत देशभर के लोगों से एक विशेष आयोजन के माध्यम से जुड़ने जा रहे हैं. यह आयोजन 10 जुलाई को शाम 7:30 बजे, गोवा से लाइव टेलीकास्ट के रूप में आयोजित होगा, जिसे पीवीआर (PVR) और आईनॉक्स (INOX) जैसे प्रमुख मल्टीप्लेक्स चैनलों के माध्यम से भारत के 30 से अधिक शहरों में एक साथ दिखाया जाएगा.

गुरु पूर्णिमा पर विशेष आयोजन का महत्व

यह आयोजन गुरु-शिष्य परंपरा को सम्मान देने वाले पर्व गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रखा गया है. इस दिन भारतवर्ष में गुरु के ज्ञान, मार्गदर्शन और आध्यात्मिक ऊर्जा को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा अर्पित की जाती है. अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, कोलकाता, भोपाल, सूरत, ग्वालियर, गुड़गांव, पटना, नासिक, रायपुर सहित देश के प्रमुख शहरों में श्रद्धालु इस आयोजन का सजीव अनुभव सिनेमाघरों में कर सकेंगे, जबकि गोवा में यह कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से आयोजित होगा.

आचार्य प्रशांत का दृष्टिकोण और विचारधारा

प्रशांतअद्वैत फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना आचार्य प्रशांत ने की थी. यह संस्था अद्वैत वेदांत, गीता, उपनिषदों और आत्मबोध के माध्यम से जागरूकता, विवेक और नैतिक जीवनशैली को बढ़ावा देती है. फाउंडेशन का उद्देश्य है—जीवन की भ्रांतियों को दूर कर, एक वैज्ञानिक, तार्किक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जीवन को देखना और जीना.

गुरु पूर्णिमा 2025 पर आत्मिक ऊर्जा का संचार

यह अनूठा आयोजन न केवल आध्यात्मिकता को आधुनिक मंच प्रदान करता है, बल्कि आज की युवा पीढ़ी को जीवन के गूढ़ प्रश्नों के उत्तर खोजने की प्रेरणा भी देता है. गुरु पूर्णिमा 2025 के इस शुभ अवसर पर, हजारों लोग आचार्य प्रशांत की प्रेरणादायी वाणी से आत्मिक ऊर्जा प्राप्त करेंगे और एक नई दिशा में अपने जीवन को देखने की दृष्टि पा सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version