अक्षरा सिंह ने जब बताई गांव के मेले की खासियत,सुपरहिट हुआ यह भोजपुरी भक्ति सॉन्ग

अक्षरा सिंह Akshara Singh भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं लेकिन जब भक्ति गानों की बात हो तो भोजपुरी के अनेकों कलाकारों के बीच अक्षरा सिंह का भक्ति गाना भी काफी धूम मचाता है. चैत्र नवरात्र के समापन के बाद भी भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का आनंद लिया जा रहा है . भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह Akshara Singh का एक भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग Bhojpuri Bhakti Video Song काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 4, 2020 2:25 PM
feature

अक्षरा सिंह Akshara Singh भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं लेकिन जब भक्ति गानों की बात हो तो भोजपुरी के अनेकों कलाकारों के बीच अक्षरा सिंह का भक्ति गाना भी काफी धूम मचाता है. चैत्र नवरात्र के समापन के बाद भी भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का आनंद लिया जा रहा है . भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह Akshara Singh का एक भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग Bhojpuri Bhakti Video Song काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Also Read: Viral : क्या है PM मोदी के 5 अप्रैल 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलवाने का राज,बता रही हैं ज्योतिष डॉ.जय मदान

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग ‘ श्र‍्गार होइ नइहर में ’ Shingar Hoi Naihar Me ने युट्युब पर धूम मचा रखी है. अपनी सिंगिंग से सब के दिलों पर राज करने वाली अक्षरा सिंह के इस भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग ने यूट्यूब पर धूम मचाया है.इस भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग में अभिनय करते हुए अक्षरा सिंह गीत के माध्यम से पूजा और मेले का जिक्र कर रही है. खासकर गांव के मेले की खासियत इसमें बताइ जा रही है. अक्षरा सिंह का यह भक्ति वीड़ियो सॉन्ग भले ही पुराना हो गया हो गया हो लेकिन इस गाने का क्रेज सदाबहार है.दरअसल अक्षरा सिंह का यह भक्ति सॉन्ग वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था और अब भी यह धूम मचा रहा है. इस गाने को अक्षरा सिंह ने खुद ही गाया है.

बता दें कि अक्षरा सिंह इन दिनों भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में छाईं हुईं हैं. उनके हर गाने के प्रति दर्शकों के बीच गजब की दिवानगी देखने को मिल रही है .तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ चुकी अक्षरा सिंह को दादा साहेब फालके अवार्ड से नवाजा जा चुका है. अक्षरा सिंह Akshara Singh ने अपने करियर की शुरूआत छोटे परदे से की थी और आज भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version