Alvida Jumma Mubarak 2025: अलविदा जुम्मे पर भेजें प्यार, अमन और दुआओं से भरा पैगाम

Alvida Jumma Mubarak 2025: रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. यह महीना इस्लाम के अनुयायियों के लिए विशेष होता है, लेकिन अलविदा जुम्मे का महत्व कुछ और ही होता है. रोजेदारों के लिए रमजान के इस माह में अलविदा जुम्मे का विशेष स्थान है. इस खुशी के अवसर को और भी आनंदमय बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को अलविदा जुम्मे की मुबारकबाद देते हैं.

By Shaurya Punj | March 28, 2025 5:51 AM
an image

Alvida Jumma Mubarak 2025: रमजान के पवित्र महीने का अंतिम जुम्मा अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इस वर्ष, रमजान का अलविदा जुम्मा 28 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. कहा जाता है कि जमात-उल-विदा, अर्थात् अंतिम जुम्मा पर इबादत करने से कई गुना अधिक सवाब प्राप्त होता है. इस दिन मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है, जिसमें शांति और सुरक्षा के लिए दुआ की जाती है. रोजेदार पूरी श्रद्धा के साथ एकत्र होकर नमाज अदा करने के लिए आते हैं. इस दिन को विशेष बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद संदेश भी भेजते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ विशेष संदेश प्रस्तुत कर रहे हैं.

Alvida Jumma Mubarak 2025: रमजान खत्म होते ही

रमजान खत्म होते ही,
आपका दिल शांति से भर जाए और
आपकी आत्मा दया से धन्य हो जाए.
अलविदा जुम्मा 2025 मुबारक

रमजान का अलविदा जुमा आज, जानें इसका महत्व

Alvida Jumma Mubarak 2025: फलक से रहमत बरसने पर

फलक से रहमत बरसने पर,
कोई बंदा नहीं रहेगा मायूस,
रमजान का आखिरी जुम्मा आया है,
चारों तरफ खुशियों की बरसात होगी,
अलविदा जुमा 2025 मुबारक.

Alvida Jumma Mubarak 2025: अंधेरों को नूर देता है जिक्र

अंधेरों को नूर देता है जिक्र जिसका,
दिल को सुकून देता है,
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है,
अलविदा जुम्मा 2025 मुबारक

Alvida Jumma Mubarak 2025:हवा को खुशबू मुबारक

हवा को खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
अलविदा जुम्मा 2025 मुबारक

Alvida Jumma Mubarak 2025: आपके चेहरे पर हंसी हमेशा रहे

आपके चेहरे पर हंसी हमेशा रहे
मेरा हर लफ्ज आपके लिए दुआ रहे
जिंदगी में पाओ खुशी हर दम
दुनिया का हर गम सदा रहे दूर आपसे
अलविदा जुम्मा 2025 मुबारक

Alvida Jumma Mubarak 2025:अलविदा रमजान

अलविदा रमजान, अलविदा जुम्मा,
तेरी रहमत से रोशन रहे हर उम्मा.
तू फिर से लौट कर आना साल के बाद,
तेरी बरकतों की हमें हमेशा रहे फरियाद
अलविदा जुम्मा 2025 मुबारक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version