Amalaki Ekadashi 2025: एक महीने में दो एकादशी होती हैं, जिससे साल में कुल 24 एकादशी का आयोजन होता है. हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का अत्यधिक महत्व है और इसे पवित्र तथा शुभ माना जाता है. इनमें से एक विशेष एकादशी फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष में आती है, जिसे आमलकी एकादशी कहा जाता है. इसे आंवला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस पवित्र दिन पर भगवान विष्णु के साथ-साथ आंवले के वृक्ष की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने का भी विशेष महत्व है. इस बार की आमलकी एकादशी के दिन 3 शुभ संयोग बनने वाले हैं. आइए जानें किस शुभ संयोग में मनाई जाएगी आमलकी एकादशी
Amalaki Ekadashi 2025: शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी 9 मार्च 2025 को प्रातः 07 बजकर 45 मिनट पर प्रारंभ होगी और 10 मार्च 2025 को प्रातः 07 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी. इस प्रकार, उदया तिथि के अनुसार आमलकी एकादशी का व्रत 10 मार्च को मनाया जाएगा.
Ekadashi Vrat 2025: साल 2025 में कब-कब हैं एकादशी व्रत, यहां देखें पूरी लिस्ट,जानें महत्व
Amalaki Ekadashi 2025: व्रत पारण का समय
11 मार्च को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय सवेरे 06:35 से 08:13 तक रहेगा. पारण तिथि पर द्वादशी समाप्त होने का समय प्रातः 08:13 है.
आमलकी एकादशी पर शुभ संयोग
इस वर्ष आमलकी एकादशी के अवसर पर तीन शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और पुष्य नक्षत्र का संयोग उपस्थित होगा. ये सभी संयोग अत्यंत शुभ माने जाते हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:36 बजे से लेकर रात 12:51 बजे तक रहेगा. वहीं, शोभन योग प्रात: से लेकर दोपहर 01:57 बजे तक प्रभावी रहेगा. एकादशी के दिन पुष्य नक्षत्र पूरे दिन रहेगा और इसका समापन रात 12:51 बजे होगा.