आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2024 शुरू
आषाढ़ मास की प्रतिपदा के साथ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई 2024 से शुरू हो गई है, जिनका समापन 15 जुलाई 2024 को होगा.
गुप्त नवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्तः आषाढ़ प्रतिपदा तिथि 06 जुलाई को सुबह 04 बजकर 26 मिनट से शुरू हो गई, जो कि 07 जुलाई को सुबह 04 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त
गुप्त नवरात्रि में घटस्थापना का मुहूर्त 06 जुलाई को सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. घटस्थापना की अवधि 56 मिनट है.
मां दुर्गा की पूजन विधिः गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की आधी रात को पूजा की जाती है. सबसे पहले मां दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित कर लाल रंग का सिंदूर और चुनरी अर्पित करें. इसके बाद मां दुर्गा के चरणों में पूजा की सामग्री अर्पित करें. अब मां दुर्गा को लाल रंग का पुष्प चढ़ाएं. सरसों के तेल से दीपक जलाकर ‘ॐ दुं दुर्गायै नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
Also Read: Vakri Shani 2024: शनि देव की उल्टी चाल से सीधी प्रभावित है ये राशियां, 135 दिन इनके लिए गोल्डेन टाइम
नवरात्रि में करें ये कार्य, बदलेगी किस्मत
श्रृंगार का सामान करें अर्पण: गुप्त नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा को श्रृंगार का सामान अर्पण करना चाहिए, जिसमें लाल चुनरी, लाल बिंदी और लाल अलता अवश्य शामिल हो.
लाल पुष्प करें अर्पण: गुप्त नवरात्रि के दौरान हर रोज माता दुर्गा को लाल रंग के पुष्प, जैसे उड़हुल या लाल कनेर का पुष्प, अर्पण करना चाहिए. इससे माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जातक का भाग्य बदल जाता है.
कन्या को कराएं भोजन: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, गुप्त नवरात्रि के किसी भी दिन कन्या को भोजन कराना चाहिए. कन्या को देवी का ही रूप माना जाता है और इससे माँ दुर्गा प्रसन्न होती हैं.
आरती के समय कपूर में डालें लोंग: आरती के समय कपूर में लौंग डालकर माता दुर्गा की आरती करें। मान्यता है की ऐसा करने से माता दुर्गा बेहद प्रसन्न होती हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, आर्थिक स्थिति सुधरती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.