– बुध ग्रह को करें मजबूत
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, निर्णय शक्ति और शिक्षा का कारक माना गया है. यदि करियर को लेकर भ्रम बना रहता है या बार-बार गलत निर्णय होते हैं, तो यह बुध की अशुद्ध स्थिति का संकेत हो सकता है. बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनें, हरी मूंग का दान करें और “ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:” मंत्र का जाप करें.
– गुरु ग्रह की कृपा पाएं
सही मार्गदर्शन और शिक्षा के लिए गुरु ग्रह (बृहस्पति) का मजबूत होना आवश्यक है. यदि करियर में मार्गदर्शन की कमी महसूस हो रही है तो बृहस्पति वार (गुरुवार) को पीले वस्त्र पहनें, केले के पेड़ की पूजा करें और गरीब ब्राह्मणों को पीला अन्न या वस्त्र दान करें.
– सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं
सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और प्रतिष्ठा का प्रतीक है. करियर में आत्मविश्वास और पहचान पाने के लिए प्रतिदिन सूर्योदय के समय तांबे के लोटे में जल, लाल पुष्प और चुटकी भर सिंदूर डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. साथ ही “ओम घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें.
– शनिवार को करें विशेष उपाय
यदि बार-बार प्रयास करने पर भी असफलता मिल रही है, तो यह शनि दोष का संकेत हो सकता है. शनिवार को सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं, गरीबों को काला चना और काले वस्त्र दान करें. यह उपाय बाधाओं को दूर करने में सहायक होगा.
– गायत्री मंत्र का जाप करें
गायत्री मंत्र जीवन में ज्ञान, स्पष्टता और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. रोज सुबह स्नान के बाद शांत मन से 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे मानसिक शक्ति बढ़ेगी और करियर संबंधी निर्णय लेने में स्पष्टता आएगी.
यह भी पढ़ें : Nail Cutting Astrology: नाखून काटने का ये दिन कर सकता है आपकी जेब खाली, जानिए सही समय
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Money : इन मंत्रों के जाप करने से कभी नहीं होगी धन की कमी
यह भी पढ़ें : Astro Tips: काली चींटी के आने की ये दिशा बताती है कि आपकी किस्मत चमकने वाली है
करियर में सफलता केवल परिश्रम से नहीं, बल्कि ग्रहों की अनुकूलता और सकारात्मक ऊर्जा से भी जुड़ी होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताए गए ये उपाय न केवल करियर में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे, बल्कि सही दिशा में सफलता पाने में भी मददगार साबित होंगे.