Astro Tips : हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी ग्रह देवता को समर्पित होते हैं. प्रत्येक दिन का एक विशेष स्वामी ग्रह होता है, जिसका प्रभाव उस दिन किए गए कार्यों, व्रत, पूजा, दान और आचरण पर पड़ता है. अगर व्यक्ति दिन के अनुसार उचित कार्य और साधना करे, तो जीवन में सुख, समृद्धि और ग्रहदोष से मुक्ति प्राप्त कर सकता है. आइए जानते हैं सप्ताह के सात दिनों और उनके ग्रहों का रहस्य:-
– रविवार – सूर्य ग्रह का दिन
रविवार का स्वामी ग्रह सूर्य है, जो आत्मा, पिता, राज्य, सत्ता और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सूर्य देव की उपासना से मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता और आत्मबल की वृद्धि होती है. रविवार को सूर्य मंत्र “ओम घृणि: सूर्याय नमः” का जाप करें और गुड़, गेहूं या तांबा दान करें. यह दिन सरकारी कार्यों, नौकरी और सामाजिक सम्मान के लिए श्रेष्ठ माना जाता है.
– सोमवार – चंद्र ग्रह का दिन
सोमवार का संबंध चंद्रमा से है, जो मन, भावनाओं और माता का प्रतीक है. यह दिन मानसिक शांति, भक्ति और सौम्यता को बढ़ाने वाला होता है. भगवान शिव की आराधना इस दिन विशेष रूप से फलदायी होती है. चंद्र दोष से पीड़ित व्यक्ति को सफेद वस्त्र, चावल और दूध का दान करना चाहिए. “ओम चं चन्द्राय नमः” मंत्र का जप भी लाभकारी होता है.
– मंगलवार – मंगल ग्रह का दिन
मंगलवार का स्वामी ग्रह मंगल है, जो शक्ति, साहस, भूमि और भाई का कारक है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भय, रोग और शत्रुओं से रक्षा मिलती है. “ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” मंत्र का जप करें और मसूर दाल, लाल वस्त्र, तांबा या गुड़ का दान करें. भूमि संबंधी विवादों और कोर्ट केस के लिए भी यह दिन उत्तम है.
– बुधवार – बुध ग्रह का दिन
बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, व्यवसाय और संचार का प्रतीक है. बुधवार को गणेश जी की पूजा और “ओम बुधाय नमः” मंत्र का जप करने से वाणी की मधुरता, व्यापार में लाभ और मानसिक संतुलन प्राप्त होता है. हरे वस्त्र पहनना, हरी मूंग या हरे पत्तेदार सब्जियों का दान करना शुभ होता है.
– गुरुवार – बृहस्पति ग्रह का दिन
गुरुवार का संबंध गुरु बृहस्पति से है, जो धर्म, ज्ञान, शिक्षक और संतान का कारक है. इस दिन विष्णु जी या गुरु बृहस्पति की पूजा करने से विद्या, विवाह और संतान सुख की प्राप्ति होती है. “ओम बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का जप करें और पीली वस्तुएं जैसे चने की दाल, हल्दी या पीले फूल दान करें.
– शुक्रवार – शुक्र ग्रह का दिन
शुक्र ग्रह भोग, कला, सौंदर्य, प्रेम और वैवाहिक सुख का प्रतीक है. शुक्रवार को मां लक्ष्मी की आराधना करने से धन, वैभव और समृद्धि बढ़ती है. सफेद वस्त्र, चावल और मिठाई का दान करें. “ओम शुक्राय नमः” मंत्र से शुक्र दोष का निवारण संभव है.
– शनिवार – शनि ग्रह का दिन
शनिवार का संबंध शनि देव से है, जो कर्म, न्याय, सेवा और बाधाओं के अधिपति माने जाते हैं. इस दिन हनुमान जी या शनि देव की पूजा करने से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत मिलती है. तिल, काले कपड़े, लोहे का दान करें और “ओम शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें.
यह भी पढ़ें : Astro Tips : तुलसी, पीपल, शंख, इन धार्मिक वस्तुओं का ज्योतिष्य महत्व
यह भी पढ़ें : Astro Tips : रात को सोने से पहले करें ये छोटा सा उपाय – हर काम में मिलेगी सफलता
यह भी पढ़ें : Astro Tips : इन दिशाओं को मजबूत करके वापिस पा सकते है घर की सुख-शांति को
सप्ताह के प्रत्येक दिन का एक विशेष ग्रह होता है, जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. यदि इन दिनों के अनुसार ग्रहों की पूजा, मंत्र जाप और उपाय किए जाएं, तो ग्रहों की अनुकूलता प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति आती है.
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी