Astro Tips: घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. इन उपायों के अनुसार कुछ चीजों को हमेशा भरा हुआ रखना भारी शुभ माना जाता है. यदि ये चीजें खाली छोड़ दी जाएं, तो यह दुर्भाग्य, आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव का कारण बन सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण वस्तुओं के बारे में जिन्हें घर में खाली नहीं रखना चाहिए:-
– पूजा की थाली को खाली न रखें
हिंदू धर्म में पूजा की थाली को शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. यदि पूजा की थाली लंबे समय तक खाली पड़ी रहती है, तो यह घर में नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित कर सकती है. शास्त्रों के अनुसार, थाली में हमेशा कम से कम रोली, अक्षत (चावल), दीपक और फूल होना चाहिए..इससे घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है और दरिद्रता नहीं आती.
– अनाज का डिब्बा खाली न होने दें
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रसोईघर में रखा अनाज का डिब्बा या भंडार हमेशा भरा होना चाहिए. अगर अनाज का डिब्बा खाली हो जाता है, तो यह आर्थिक तंगी और घर में दरिद्रता आने का संकेत माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि खाली अनाज का डिब्बा मां अन्नपूर्णा की नाराजगी का कारण बनता है. इसलिए थोड़ी मात्रा में ही सही, पर उसमें कुछ न कुछ अनाज अवश्य रखें
– तुलसी का गमला सूखा और खाली न रखें
तुलसी का पौधा घर में पवित्रता, स्वास्थ्य और पोसिटिविटी का प्रतीक माना जाता है. यदि तुलसी का गमला खाली या सूखा हुआ हो, तो यह घर में दुर्भाग्य और बीमारी का संकेत माना जाता है. तुलसी माता को लक्ष्मीजी का स्वरूप माना गया है, इसलिए तुलसी के पौधे की उचित देखभाल करें और गमला कभी खाली न रखें.
– तिजोरी या धन रखने की जगह को खाली न रखें
धन की तिजोरी या लॉकर को कभी पूरी तरह खाली नहीं रखना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह मां लक्ष्मी की अनदेखी और अपमान माना जाता है. इसलिए तिजोरी में हमेशा कुछ न कुछ पैसे, चांदी का सिक्का या हल्दी की गांठ आदि रखें ताकि धन की स्थिरता बनी रहे.
– पानी की बोतल या घड़ा खाली न रखें
घर में पानी की बोतल या घड़ा खाली रखने से घर में अशांति और बीमारियों की संभावना बढ़ती है. जल जीवन का प्रतीक है और इसे देवता के रूप में पूजा जाता है. वास्तु के अनुसार, पानी का पात्र खाली होना ऊर्जा में रुकावट और मानसिक तनाव को बढ़ाता है. इसलिए हमेशा पानी से भरे पात्र रखें.
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Money : इन मंत्रों के जाप करने से कभी नहीं होगी धन की कमी
यह भी पढ़ें : Astro Tips: मन में है भारी घबराहट तो कीजिए इन मंत्रों का जाप, मिलेगी शांती
यह भी पढ़ें : Astro Tips : इन मंत्रों का जाप करने से आती है रिश्ते में मिठास, आज से कर दें शुरू
इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर यदि घर में उचित देखभाल की जाए, तो सुख-समृद्धि और शांति बनी रह सकती है. ये उपाय न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि मनोवैज्ञानिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी लाभकारी हैं.
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी