Bakrid 2025, Eid ul adha Namaz Time: आज मनाया जा रहा है ईद-अल-अजहा, यहां देखें रांची में नमाज का समय
Bakrid 2025, Eid ul adha Namaz Time: ईद-उल-अजहा का पवित्र त्योहार इस्लामी कैलेंडर के महीने जु अल-हिज्जा की 10वीं तारीख को मनाया जाता है. इस वर्ष भारत में बकरीद आज शनिवार, 7 जून को मनाई जा रही है. इस खास मौके पर बकरीद का धार्मिक महत्व, नमाज के समय और कुर्बानी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानना जरूरी है.
By Shaurya Punj | June 7, 2025 6:09 AM
Bakrid 2025, Eid ul adha Namaz Time: आज, शनिवार 7 जून 2025 को बकरीद का पवित्र त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह-सुबह विभिन्न मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की जाएगी. इसके बाद लोग कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों को याद करेंगे. वापसी पर घर लौटकर कुर्बानी की रस्म निभाई जाएगी. मस्जिदों और घरों में बकरीद की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस शुभ अवसर पर नमाज़ पढ़ने के लिए अलग-अलग मस्जिदों में समय भी निर्धारित किया गया है.