– गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने दीप जलाएं और ध्यान करें
इस दिन सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और घर या मंदिर में गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं. शांत चित्त से “बुद्धं शरणं गच्छामि” मंत्र का जाप करें. यह उपाय मानसिक शांति प्रदान करता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
– गरीबों को अन्न, वस्त्र और दान दें
बुद्ध पूर्णिमा पर दान का विशेष महत्व है. इस दिन अन्न, वस्त्र, फल, जल या पैसे का दान करने से पुण्य बढ़ता है और पापों का नाश होता है. विशेषकर ज़रूरतमंदों को अन्न और वस्त्र दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
– बोधि वृक्ष के नीचे दीपक और जल अर्पित करें
यदि संभव हो तो किसी बोधि वृक्ष (पीपल) के नीचे दीपक जलाएं और जल अर्पित करें. भगवान बुद्ध को इसी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था. इस स्थान पर की गई प्रार्थना और ध्यान विशेष फलदायी मानी जाती है.
– सफेद वस्त्र पहनें और सात्विक भोजन करें
बुद्ध पूर्णिमा पर सफेद वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है क्योंकि यह पवित्रता और शांति का प्रतीक है. साथ ही, दिनभर सात्विक भोजन करें, जैसे फल, दूध, मूंग आदि. इस दिन तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए, जिससे शरीर और मन दोनों पवित्र बने रहें.
– पवित्र नदियों में स्नान और सूर्य को अर्घ्य दें
यदि संभव हो तो गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियों में स्नान करें और सूर्य को जल अर्पित करें. ऐसा करने से पुराने कर्मों का शुद्धिकरण होता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है.
यह भी पढ़ें : छिन्नमस्ता जयंती पर करें ये खास पूजा, मां करेंगी हर इच्छा पूर्ण
यह भी पढ़ें :इस खास मुहूर्त में लगाएं मेहंदी, जीवन भर मिलेगी वैवाहिक सुख-शांति
यह भी पढ़ें : इस मूलांक वालों की चमकती है किस्मत, राहु बना देता है रातोंरात अमीर
बुद्ध पूर्णिमा आत्मिक उन्नति और शांति का पर्व है. इस दिन किए गए धार्मिक कार्य और छोटे-छोटे उपाय जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. इन उपायों से न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि किस्मत के बंद दरवाजे भी खुलने लगते हैं.