Chandra Grahan 2024: आज रंगों वाली होली खेली जा रही है. आज की होली पर चंद्रग्रहण का साया रहेगा. आज लगने वाला चंद्र ग्रहण साल का पहला चंद्रग्रहण है. यह आशिक होने के साथ भारत में नजर नहीं आयेगा. चंद्रग्रहण 25 मार्च यानी आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 3 बजकर 01 मिनट तक होगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार चंद्रग्रहण के दिन तामसिक भोजन वर्जित है. ऐसे में होली पर नॉनवेज खाने वालों पर चंद्रग्रहण का साया रहेगा, इसे लेकर मटन कारोबारी सशंकित हैं. बलिया स्थिति फेफना मार्केट में मटन कारोबारियों के बीच लेकर दिनभर चर्चा होती रही. जिन्हें मालूम नहीं था, ने 700 रुपये किल्लो तक मटन बिकेगी. जैसे ही उन्हें चंद्र ग्रहण की जानकारी हुई, तो 700 से घटाकर 500 रुपए किलो में मटन देने की बात कहने लगे. हालांकि सोमवार को लोगों की डिमांड के अनुसार ही मटन की तैयारी की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें