Dhanteras 2024 Choghadiya Shubh Muhurt: धनतेरस आज, यहां से जानें चौघड़िया मुहूर्त
Dhanteras 2024 Choghadiya Shubh Muhurt: हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. पंचांग के अनुसार, धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह पर्व धन और स्वास्थ्य से संबंधित है. इस दिन धन के लिए कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जबकि स्वास्थ्य के लिए भगवान धन्वंतरि की आराधना की जाती है. आज हम चौघड़िया मुहूर्त के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं.
By Shaurya Punj | October 30, 2024 7:50 AM
Dhanteras 2024 Choghadiya Shubh Muhurt: हिंदू धर्म में धनतेरस का अत्यधिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. पंचांग के अनुसार, धनतेरस का पर्व आज 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. यह पर्व धन और स्वास्थ्य से संबंधित है. इस दिन धन के लिए कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जबकि स्वास्थ्य के लिए भगवान धन्वंतरि की आराधना की जाती है. आज हम यहां बताने जा रहे हैं चौघड़िया मुहूर्त
29 अक्टूबर, मंगलवार को स्थिर लग्न सिंह मध्य रात्रि 01:00 से 03:00 बजे तक रहेगा, साथ ही शुभ चौघड़िया 01:00 से 03:00 बजे तक उपलब्ध होगी.
30 अक्टूबर, बुधवार को स्थिर लग्न वृश्चिक सुबह 07:40 से 09:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान 07:30 से 09:00 बजे तक अमृत चौघड़िया प्राप्त होगी.
उपरोक्त समय में की गई खरीदारी और माता लक्ष्मी का पूजन अत्यंत शुभ फलदायी होता है. इस दिन माता लक्ष्मी का पूजन और खरीदारी स्थिर लग्न में विशेष रूप से लाभकारी होती है.