Diwali 2024 kab hai: किस दिन है दीवाली, 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, यहां जानें सही तारीख
Diwali 2024 kab hai: इस वर्ष दिवाली की तिथि को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कुछ व्यक्तियों का मत है कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जबकि अन्य 1 नवंबर को इसे मनाने की सही तारीख बता रहे हैं. आइए, ज्योतिषाचार्य डॉ एन बेरा से जानकारी प्राप्त करते हैं कि दिवाली किस दिन मनाना अधिक शुभ रहेगा और साथ ही दिवाली की सही तिथि और लक्ष्मी-गणेश पूजन का मुहूर्त क्या होगा.
By Shaurya Punj | October 7, 2024 9:41 AM
Diwali 2024 kab hai: अक्टूबर का महीना आते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ जाती है, क्योंकि इसे त्योहारों का महीना माना जाता है. इस माह की शुरुआत 3 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व के साथ होती है. इसके अलावा, ‘दीपों का त्योहार-दीपावली’ भी नजदीक आ रहा है. दिवाली, जो प्रकाश का पर्व है, को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. दीवाली के त्योहार की डेट को लेकर कंफ्यूजन है कि इसे 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को मनाया जाएगा. यहां जानें सही तारीख
दीपावली का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है. इस वर्ष कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर प्रारंभ होगी और इसका समापन 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा. इस संदर्भ में, कुछ विद्वान या पंडित 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने की सलाह दे रहे हैं, जबकि अन्य 1 नवंबर को इसे मनाने के पक्ष में हैं.
दिवाली हमारे घरों और हृदयों में उजाला फैलाती है तथा मित्रता और एकता का संदेश प्रकट करती है। यह प्रकाश आशा, सफलता, ज्ञान और भाग्य का प्रतीक है, और दिवाली इन जीवन के गुणों में हमारे विश्वास को और अधिक दृढ़ बनाती है.