Fourth Sawan Somwar 2024: श्रावण मास का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 को पड़ने वाला है. यह सोमवार बेहद खास है. यह भक्तों के लिए अनेक लाभकारी परिणाम लाने वाला है, इस दिन की गई पूजा और उपासना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जो भक्तों के लिए विशेष फलदायी साबित होंगे, इस दिन दो शुभ योग बन रहे हैं. शुक्ल योग और ब्रह्म योग. शुक्ल योग प्रातःकाल से शाम 4 बजकर 26 मिनट तक रहेगा और उसके बाद ब्रह्म योग शुरू होगा. सावन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि सुबह 7 बजकर 55 मिनट तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू होगी. सप्तमी तिथि के अधिपति देवता चित्रभानु हैं और इस दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सुबह में स्वाति नक्षत्र होगा जो सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगा, इसके बाद विशाखा नक्षत्र शुरू होगा.
संबंधित खबर
और खबरें