गणेश जी की आरती
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी।
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।
‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ..
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।
Also Read: Papankusha Ekadashi: आज है पापांकुशा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और व्रत से जुड़ी संपूर्ण जानकारी
Also Read : Laxmi Ji Ki Aarti: ‘ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता आरती’, आज के दिन करें लक्ष्मी जी की आरती
बुधवार के उपाय
- बुधवार के दिन भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर लगाकर तिलक करें.
- इसके बाद अपने माथे पर भी तिलक लगाएं, इससे आपके तरक्की तय हैं.
- अगर आप मानसिक शांति चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते जरुर अर्पित करें.
- मानसिक तनाव से परेशानी आपकी कम होगी और आप प्रसन्न रहेंगे.
- गणेश जी पूजा करने से आपकी बुद्धि तेज और तीव्र रहती है और आपका ज्ञान भी बढ़ता है.
- बुधवार के गाय माता को घास खिलाना बेहद फायदेमंद बताया गया है.