हीरा चमकाता है किस्मत या लाता है संकट, जानें राशियों के अनुसार असर

Gemology: धन और समृद्धि के प्रतीक शुक्र हीरा रत्न का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह माना जाता है कि यदि जन्मकुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर है, तो हीरा पहनने से लाभ होता है. हीरा धारण करने से जातक का स्वभाव और व्यक्तित्व भी आकर्षक बनता है. जानिए किन राशियों के जातकों के लिए हीरा पहनना शुभ है और इसके पहनने के नियम क्या हैं.

By Shaurya Punj | April 16, 2025 11:15 AM
an image

Gemology: हीरा सिर्फ खूबसूरती और लग्ज़री का प्रतीक नहीं, बल्कि यह ज्योतिष में एक शक्तिशाली रत्न माना जाता है. शुक्र ग्रह से जुड़ा यह रत्न जीवन में प्रेम, ऐश्वर्य, कला और आकर्षण लाने वाला माना जाता है. लेकिन ध्यान रखें कि हीरा हर किसी के लिए नहीं होता. कुछ राशियों के लिए यह शुभ होता है, तो कुछ के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है.

आइए जानते हैं किन राशियों के लिए हीरा पहनना शुभ होता है और किन राशियों को इससे दूर रहना चाहिए-

कब है वरूथिनी एकादशी 2025, जानिए व्रत का महत्त्व और शुभ समय

हीरा पहनना किन राशियों के लिए शुभ होता है?

  • वृषभ (Taurus): शुक्र इस राशि का स्वामी ग्रह होता है. इसलिए वृषभ राशि वालों के लिए हीरा पहनना सौभाग्य, प्रेम और आर्थिक प्रगति लाता है.
  • तुला (Libra): इस राशि पर भी शुक्र का प्रभाव होता है. तुला राशि के जातक यदि हीरा पहनते हैं तो रिश्तों में मधुरता, आकर्षण और करियर में तरक्की मिलती है.
  • मिथुन (Gemini): अगर कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति में है तो मिथुन राशि के लोग हीरा पहन सकते हैं. इससे क्रिएटिव फील्ड, मीडिया और कला से जुड़े लोगों को लाभ होता है.
  • कुम्भ (Aquarius): यदि शुक्र मजबूत है, तो कुम्भ राशि वाले भी हीरा पहन सकते हैं. इससे मानसिक स्पष्टता और वैवाहिक जीवन में शांति मिलती है.

हीरा पहनना किन राशियों के लिए अशुभ होता है?

  • मेष (Aries): शुक्र इस राशि के लिए शुभ ग्रह नहीं माना जाता. हीरा पहनने से स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है.
  • कर्क (Cancer): शुक्र इस राशि की कुंडली में अनुकूल फल नहीं देता. हीरा पहनने से धन हानि और भावनात्मक असंतुलन हो सकता है.
  • सिंह (Leo): सूर्य प्रधान इस राशि में शुक्र और हीरे का असर उल्टा पड़ सकता है. इससे अहंकार, रिश्तों में खटास और नुकसान की संभावना रहती है.
  • वृश्चिक (Scorpio): इस राशि के जातकों को भी हीरा पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आर्थिक संकट और मानसिक तनाव ला सकता है.
  • मीन (Pisces): मीन राशि के स्वामी गुरु हैं जो शुक्र के विरोधी हैं. हीरा पहनने से मानसिक उलझन और आर्थिक हानि हो सकती है.

इन राशियों के लिए हीरा शर्तों के साथ शुभ

  • कन्या (Virgo): यदि कुंडली में शुक्र केंद्र या त्रिकोण में स्थित हो तो हीरा पहन सकते हैं, खासकर नौकरी व करियर के लिए.
  • धनु (Sagittarius): यदि शुक्र कुंडली में लाभकारी हो तो हीरा पहन सकते हैं, लेकिन गुरु प्रधान राशि होने के कारण सावधानी जरूरी है.
  • मकर (Capricorn): मकर राशि में शुक्र की स्थिति के अनुसार हीरा पहन सकते हैं, विशेषकर करियर और वैवाहिक जीवन के लिए लाभदायक.

हीरा पहनने से पहले क्या करें?

  • कुंडली की जांच किसी योग्य ज्योतिषाचार्य से जरूर करवाएं.
  • अगर हीरा नहीं पहन सकते तो ज़िरकन या ओपल जैसे विकल्प चुने जा सकते हैं.
  • हीरा शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में, चांदी या प्लैटिनम की अंगूठी में पहनें.
  • पहनने से पहले रत्न को गंगाजल से शुद्ध करें और 108 बार “ॐ शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version