ग्रह गोचर से बनेगी सूर्य और गुरु की युति
अप्रैल में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 13 अप्रैल 2024 को सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में सूर्य और गुरु की युति बनेगी. वहीं 2 अप्रैल को बुध ग्रह मेष राशि में वक्री होंगे. इसके बाद 9 अप्रैल को बुध ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे. 19 अप्रैल को बुध मीन राशि में उदय होंगे. फिर 23 अप्रैल को ग्रहों के सेनापति मंगल मीन राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को धन-वैभव के दाता शुक्र मेष राशि में विराजेंगे.
सूर्य का गोचर 2024: Sun Transit 2024
अप्रैल के महीने में सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य मीन राशि में 13 अप्रैल दिन शनिवार को रात 9 बजकर 15 मिनट पर प्रवेश करेंगे.
मंगल गोचर 2024: Mars Transit 2024
ग्रहों के सेनापति मंगल का गोचर अप्रैल के महीने में होगा. मंगल कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल ग्रह का यह गोचर 23 अप्रैल दिन मंगलवार को होगा.
Somvati Amavasya 2024: कब है चैत्र मास की अमावस्या? नोट कर लें सही डेट, स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और महत्व
बुध का मीन राशि में गोचर : Mercury Transit 2024
ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 9 अप्रैल को मीन राशि में उलटी चाल चलेंगे. 9 अप्रैल मंगलवार को रात 9 बजकर 22 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इससे पहले बुध ग्रह 2 अप्रैल को मेष राशि में वक्री होंगे. फिर 19 अप्रैल को बुध मीन राशि में उदय होंगे.
शुक्र गोचर 2024: Venus Transit 2024
शुक्र का गोचर 25 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को होगा. इससे पहले मीन राशि में 31 मार्च को शुक्र गोचर करेंगे. शुक्र ग्रह को धन-वैभव, भोग विलास, ऐश्वर्यदाता माना गया है. शुक्र के गोचर से मेष, वृषभ, सिंह राशि वालों को फायदा होगा.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.