Hanuman Jayanti 2025 Bhog:हनुमान जयंती का उत्सव भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में पूरे भारत में श्रद्धा और खुशी के साथ मनाया जाता है. इस दिन भक्तगण विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा करते हैं, उपवास रखते हैं और उन्हें प्रिय भोग अर्पित करते हैं. ऐसा माना जाता है कि यदि इस दिन श्रद्धा पूर्वक हनुमान जी को विशेष भोग अर्पित किया जाए, तो वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
गुड़ और चना
हनुमान जी को गुड़ और भुने हुए चने बहुत पसंद हैं. यह भोग अर्पित करना न केवल धार्मिक दृष्टि से शुभ है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है. गुड़ और चने का भोग अर्पित करने से शक्ति और साहस की प्राप्ति होती है.
हनुमान जयंती 2025 पर अपनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश
बूंदी या बेसन के लड्डू
हनुमान जी को बूंदी के लड्डू विशेष रूप से पसंद हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर यदि उन्हें बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग अर्पित किया जाए, तो यह सुख, समृद्धि और विजय की प्राप्ति में सहायक होता है.
केसर युक्त दूध या मिठाई
शुद्धता और सात्विकता का प्रतीक केसर युक्त दूध या मिठाई, जैसे रबड़ी या खीर, का भोग भी अर्पित किया जा सकता है. इसे मन की शांति और मानसिक शक्ति को बढ़ाने में सहायक माना जाता है.
सिंदूर और चमेली का तेल
हालांकि ये खाद्य सामग्री नहीं हैं, फिर भी हनुमान जी की पूजा में सिंदूर और चमेली के तेल का अत्यधिक महत्व है. जब इनका उपयोग करके कोई भोग अर्पित किया जाता है, तो पूजा का फल और भी अधिक मिलता है.
फल – केला, नारियल, सेब
हनुमान जी को ताजे फलों का अर्पण करना भी शुभ माना जाता है. विशेष रूप से केला और नारियल चढ़ाना बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इसे स्वास्थ्य और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है.
हनुमान जयंती पर यह सभी भोग श्रद्धा, भक्ति और सच्चे मन से अर्पित करें. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से जीवन में आ रही कठिनाइयां दूर होती हैं और आत्मबल, बुद्धि, स्वास्थ्य तथा सफलता की प्राप्ति होती है.