आज हनुमान जयंती 2025 पर करें इन 5 चीजों का दान, होगी कृपा बरसात

Hanuman Jayanti 2025: हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है.हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को आयोजित किया जाता है.इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाया जाएगा.इस दिन बजरंगबली की भव्य पूजा की जाती है.मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ और व्रत के साथ कुछ वस्तुओं का दान करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.जानें, हनुमान जन्मोत्सव पर किन वस्तुओं का दान करना चाहिए-

By Shaurya Punj | April 12, 2025 4:20 AM
an image

Hanuman Jayanti 2025 Daan: आज 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती का पावन पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है.यह दिन संकट मोचक हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो अपने भक्तों के कष्ट हरने वाले और उन्हें शक्ति, साहस व विजय प्रदान करने वाले देवता माने जाते हैं.इस शुभ दिन पर यदि कुछ विशेष वस्तुओं का दान किया जाए, तो व्यक्ति को न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि जीवन की अनेक बाधाएं भी स्वतः दूर हो जाती हैं.

लाल वस्त्र और तिलक सामग्री

हनुमान जी को लाल रंग अत्यंत प्रिय है.अतः हनुमान जयंती के दिन ब्राह्मणों, साधुओं या जरूरतमंदों को लाल वस्त्र, रोली, चंदन और सिंदूर जैसे पूजन सामग्री का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है.इससे मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

हनुमान जयंती 2025 अपनों को भेजें ये प्रेरक विचार

गुड़ और चना

हनुमान जी को भोग में गुड़ और भुने चने विशेष रूप से अर्पित किए जाते हैं.आज के दिन इनका दान करना भी बहुत फलदायी माना जाता है.यह उपाय धन वृद्धि और रोगों से मुक्ति दिलाने वाला होता है.

केले, नारियल और मौसमी फल

फलदान को सभी धार्मिक ग्रंथों में पुण्यदायी बताया गया है.हनुमान जयंती पर ताजे फल जैसे केला, नारियल या अन्य मौसमी फलों का ज़रूरतमंदों को दान करने से आयु में वृद्धि और घर में समृद्धि आती है.

पुस्तकें और धार्मिक सामग्री

छात्रों को पुस्तकों या धर्मग्रंथों का दान करने से बुद्धि और ज्ञान की वृद्धि होती है.यदि सुंदरकांड, हनुमान चालीसा या रामचरितमानस जैसे ग्रंथों का दान किया जाए, तो यह विशेष फलदायी होता है.

तिल और तेल

शनिवार और हनुमान जी से जुड़ी पूजा में तिल और सरसों/चमेली का तेल विशेष माना जाता है. आज के दिन इसका दान करने से शनि दोष, पीड़ा और दुर्भाग्य से मुक्ति मिलती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version