Happy Sawan 2025 Wishes: सावन में भेजें ये खास शुभकामना संदेश, अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कान

Happy Sawan 2025 Wishes: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और श्रद्धा का पर्व है. इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को खास शुभकामनाएं भेजकर उनका दिन खास बनाएं. यहां दिए गए सुंदर और भावपूर्ण संदेशों के जरिए अपने रिश्तों में मिठास घोलें और सावन की शुभकामनाएं शेयर करें.

By Shaurya Punj | July 11, 2025 11:25 AM
an image

Happy Sawan 2025 Wishes: सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस पवित्र माह के प्रत्येक सोमवार को शिवजी की भक्ति करने से साधक की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और वह रोग-दोष से मुक्त होता है. ऐसे में आप इन संदेशों के माध्यम से अपने प्रियजनों को सावन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Sawan 2025 Wishes: जब हाथों की लकीरें साथ न दें

जब हाथों की लकीरें साथ न दें,
तो किस्मत भी रूठ जाती है।
लेकिन जब महादेव का हाथ सिर पर हो,
तो तकदीर खुद रास्ता बना जाती है।
आपको सावन की पावन शुभकामनाएं।

Happy Sawan 2025 Wishes: अद्भुत है भोलेनाथ की माया

अद्भुत है भोलेनाथ की माया,
अमरनाथ में बसाया है डेरा।
नीलकंठ रूप में सदा है साया,
दिल-ओ-जान से तू ही है मेरा।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Sawan 2025 Wishes: शिव की छाया बनी रहे सिर पर

शिव की छाया बनी रहे सिर पर,
जो बदल दे आपकी किस्मत का सफर।
जीवन में वो हर खुशी मिले आपको,
जिसे पाने का ख्वाब किसी ने भी न देखा हो।
सावन की मंगलकामनाएं।

Happy Sawan 2025 Wishes:ओम ही आस्था है, ओम ही विश्वास

ओम ही आस्था है, ओम ही विश्वास,
ओम में ही बसते हैं शिव, जिनसे चलता है समस्त संसार।
आपको सावन की ढेरों शुभकामनाएं।

Happy Sawan 2025 Wishes: हर दुःख, हर पीड़ा

हर दुःख, हर पीड़ा, हर रोग दूर हो जाते हैं,
जब सावन में भोलेनाथ खुद भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।
सावन की पावन बधाई हो!

Happy Sawan 2025 Wishes:शिव हैं कण-कण में

शिव हैं कण-कण में, शिव हैं वचन-वचन में,
शिव ही मार्गदर्शक हैं भविष्य के हर क्षण में।
सद्कर्मों की सिद्धि में भी शिव का ही संबल है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Sawan 2025 Wishes: शिव की महिमा है अपार

शिव की महिमा है अपार,
जो डूबते को भी ले जाती है पार।
आओ बैठें मिलकर शिव चरणों में,
और साझा करें इस भक्ति का प्यार।
सावन की शुभकामनाएं।

Happy Sawan 2025 Wishes:मन से चिंता को दूर कर

मन से चिंता को दूर कर,
सिर्फ शिव का नाम तू जोर से पुकार।
वो संभाल लेंगे तेरा हर काम,
बस तू कर्मपथ पर रख विश्वास तमाम।
ॐ नम: शिवाय। सावन मास की मंगलकामनाएं।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version