Heavy Rain Astrological Solutions: ग्रहों की अशांति से हो रही है ज्यादा बारिश? जानें समाधान

Heavy Rain Astrological Solutions: जब वर्षा सामान्य से अधिक होने लगे और जीवन अस्त-व्यस्त हो जाए, तो इसका संबंध केवल मौसम से नहीं, ग्रहों की स्थिति से भी हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि, चंद्रमा और जल तत्व की असंतुलित स्थिति को अत्यधिक वर्षा का कारण माना गया है. जानें इसके उपाय.

By Shaurya Punj | June 24, 2025 10:44 AM
an image

Heavy Rain Astrological Solutions: मानसून आमतौर पर ठंडक, हरियाली और सुकून लाता है, लेकिन जब वर्षा अपनी सीमा से बाहर हो जाए, तो यह जीवन में कई तरह की कठिनाइयाँ भी उत्पन्न कर सकती है. लगातार तेज बारिश के कारण घरों में सीलन, जलभराव, बीमारियां और मानसिक तनाव जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसी असामान्य स्थिति को ग्रहों की अशांति और प्रकृति के असंतुलन से जोड़ा जाता है. सौभाग्य से, कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय अपनाकर आप इन नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकते हैं.

शनि और चंद्रमा को शांत करें

ज्योतिष में शनि और चंद्रमा को वर्षा से जुड़ा माना गया है. इन ग्रहों की शांति के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं और “ॐ शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. वहीं सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और चंद्रमा के बीज मंत्र “ॐ स्रां स्रीं स्रौं सः चन्द्रमसे नमः” का जाप करें.

सावन के समय महादेव को ये 5 चीजें अर्पित करना वर्जित माना गया है

घर के ईशान कोण की सफाई रखें

बारिश के मौसम में यदि घर का उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) गंदा या अव्यवस्थित हो, तो यह जल तत्व और चंद्रमा पर नकारात्मक असर डाल सकता है. इसलिए इस दिशा को साफ-सुथरा रखें और प्रतिदिन वहां दीपक व धूप जलाएं.

जल देवता को प्रसन्न करें

गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें, केले के वृक्ष की पूजा करें और जल में हल्दी डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. यह उपाय जल देवता को प्रसन्न कर वर्षा संतुलन बनाए रखने में मदद करता है.

पूजा स्थल पर रखें तांबे का जल पात्र

अपने पूजा स्थान पर तांबे के पात्र में गंगाजल रखें. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और वातावरण को शुद्ध बनाए रखता है.

यदि अत्यधिक वर्षा आपके जीवन में असुविधाएं ला रही है, तो ये ज्योतिषीय उपाय सहजता से अपनाकर ग्रहों की अशांति को दूर किया जा सकता है. इससे आपके जीवन में शांति, स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

प्रभात खबर के धर्म सेक्शन में प्रकाशित सभी जानकारियां धार्मिक, ज्योतिषीय और परंपरागत मान्यताओं पर आधारित हैं. इनका उद्देश्य पाठकों को जानकारी प्रदान करना है, न कि किसी भी प्रकार की अंधविश्वास को बढ़ावा देना. पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी उपाय या सलाह को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या ज्ञानी आचार्य की सलाह अवश्य लें. प्रभात खबर किसी भी धार्मिक या ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता और न ही इसके लिए जिम्मेदार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version