होने वाली है हिंदू नववर्ष और विक्रम संवत 2082 की शुरुआत, जानें शुभ तिथि और महत्व

Hindu New Year 2025:चैत्र मास में हिंदू नववर्ष का आरंभ होता है, जिसे विक्रम संवत के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन से चैत्र नवरात्रि का पर्व भी प्रारंभ होता है. 2025 में हिंदू नववर्ष कब प्रारंभ होगा?

By Shaurya Punj | March 26, 2025 9:30 AM
an image

Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष हर वर्ष चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है. यह दिन भारतीय पंचांग के अनुसार नव संवत्सर की शुरुआत का संकेत देता है. वर्ष 2025 में हिंदू नववर्ष 30 मार्च को प्रारंभ होगा. इसी दिन विक्रम संवत 2082 की शुरुआत भी होगी, जो पूरे वर्ष धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाएगा.

विक्रम संवत क्या है?

विक्रम संवत भारत का पारंपरिक हिंदू पंचांग है, जिसे राजा विक्रमादित्य ने ईसा पूर्व 57 में स्थापित किया था. यह चंद्र-सौर पंचांग पर आधारित है, जिसका उपयोग धार्मिक आयोजनों, पर्व-त्योहारों और शुभ कार्यों के लिए किया जाता है. इसमें महीनों की गणना चंद्रमा की गति के अनुसार की जाती है, जबकि वर्ष की गणना सूर्य की गति के आधार पर होती है.

गुरु प्रदोष व्रत 2025 में इस दुर्लभ संयोग में शिव आराधना का मिलेगा दोगुना फल 

विक्रम संवत की विशेषताएं

  • चंद्र-सौर पंचांग – विक्रम संवत की गणना चंद्रमा और सूर्य की गति पर आधारित होती है, जिससे इसकी सटीकता सुनिश्चित होती है.
  • बारह मास – इसमें चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन नामक बारह महीने शामिल हैं.
  • संवत्सर चक्र – यह 60 वर्षों के चक्र में संचालित होता है, जिसमें प्रत्येक वर्ष का एक विशिष्ट नाम और प्रभाव होता है.
  • त्योहारों की गणना – सभी हिंदू त्योहार जैसे नवरात्रि, रामनवमी, दीपावली, रक्षाबंधन, होली आदि विक्रम संवत के अनुसार निर्धारित किए जाते हैं.

हिंदू नववर्ष का महत्व

हिंदू नववर्ष का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था. इसे गुड़ी पड़वा (महाराष्ट्र), युगादि (आंध्र प्रदेश और कर्नाटक) और चेटी चंड (सिंधी समाज) के नाम से भी मनाया जाता है. इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, घरों में तोरण और रंगोली सजाई जाती है, और लोग नए संकल्प लेते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version