Indira Ekadashi 2024: इस दिन मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त
Indira Ekadashi 2024: पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है पितृपक्ष के दौरान पड़ने वाली इंदिरा एकादशी. आइए जानें इंदिरा एकादशी कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है
By Shaurya Punj | September 19, 2024 11:42 AM
Indira Ekadashi 2024: सनातन धर्म मे अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है. हिन्दु धर्म में इंदिरा एकादशी का खास महत्व है. क्योंकि यह एकादशी भगवान विष्णु और पितृ को समर्पित होता है. इस दिन पितृ के निमित्त श्राद्ध, तर्पण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. मान्यता यह है की इस दिन व्रत रखकर विधि विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही पितृ के नाम से दान करने से मोक्ष मिलता है.
27 नवंबर दोपहर 01 बजकर 44 मिनट में आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत हो रहा है. इसका समापन अगले दिन यानी 28 नवंबर दोपहर 03 बजकर 12 मिनट मे होगा. इसलिए उदयातिथि के अनुसार 28नवंबर को ही एकादशी का व्रत रखा जायेगा.
पूजा के क्या है शुभ मुहूर्त ?
एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 23 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 52 मिनट तक है. इस पूजा के मुहूर्त मे ब्रह्म मुहूर्त और विजय मुहूर्त शामिल है.
क्या महत्व है इंदिरा एकादशी का ?
इंदिरा एकादशी के दिन व्रत अवश्य रखना चाहिए और व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा आराधना करनी चाहिए.ऐसा करने से सभी प्रकार के दुखो का नाश होता है. जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. इसके साथ ही इस दिन पितृ के नाम से दान अवश्य करे उन्हें विष्णुधाम की प्राप्ति होती है.
बन रहा है कई शुभ योग
इंदिरा एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और शिववास जैसे शुभ तिथि रहने वाला है. जिसके वजह इस दिन का महत्वा और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847