Karwa Chauth 2024 Moonrise Time: आज करवा चौथ पर आपके शहर में कब दिखेगा चांद, आपके शहर में कितने बजे होगा चंद्रोदय
Karwa Chauth 2024 Moonrise Time: करवा चौथ का त्योहार सामूहिक रूप से मनाने की परंपरा है. जानें इस दिन आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय
By Shaurya Punj | October 17, 2024 7:04 AM
Karwa Chauth 2024 Moonrise Time: महिलाएं प्रतिवर्ष अपने पति की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और सुखद जीवन के लिए करवाचौथ का व्रत करती हैं। यह उपवास निर्जला होता है. इस दिन महिलाएं एक-दूसरे के घर जाकर एकत्रित होती हैं. करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से पूर्व व्रत का आरंभ करती हैं और रात को चांद के निकलने पर पूजा-अर्चना करते हुए उपवास समाप्त करती हैं.