Kedarnath Yatra 2025 में बन रहे रिकॉर्ड, अब तक 16 लाख भक्तों ने किये दर्शन

Kedarnath Yatra 2025: चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. दिन-प्रतिदिन चारों धामों में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं. अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं.

By Shaurya Punj | May 29, 2025 11:26 AM
an image

Kedarnath Yatra 2025:चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हर दिन चारों धामों में यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आध्यात्मिक यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं. आने वाले दिनों में यह संख्या सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

यमुनोत्री धाम में दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या

चारधाम यात्रा की शुरुआत हर साल यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से होती है. इस वर्ष 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए. अब तक यमुनोत्री धाम में कुल 2,93,163 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. अकेले 28 मई को ही 13,957 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं का तांता

30 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक कुल 2,79,047 श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. 28 मई को गंगोत्री में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 13,898 रही.

मंदिर समिति ने बढ़ाया दर्शन का समय

भक्तों की विशाल भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने दर्शन के समय में वृद्धि की है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकें. धूप हो या बारिश, श्रद्धालु घंटों तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पैदल मार्ग से लेकर घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और हेली सेवा तक, हर माध्यम से श्रद्धालु बाबा के चरणों में पहुंच रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version