Home Religion Mahakumbh 2025: प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला शुरू, जानें महाकुंभ में कितने होंगे शाही स्नान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला शुरू, जानें महाकुंभ में कितने होंगे शाही स्नान

0
प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर स्नान करने जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के विशाल पावन संगम तट पर आज से दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेला शुरू हो गया है. आज लाखों श्रद्धालु महाकुंभ का पहला शाही स्नान कर रहे है. हर घंटे लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. यह क्रम 26 फरवरी तक चलता रहेगा. इस महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. गंगा और यमुना के किनारे बनाये गये अस्थायी टेंट सिटी को डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक चलने के लिए सुसज्जित किया गया है.

12 साल में एक बार होता है महाकुंभ मेला का आयोजन

धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाकुंभ में स्नान करने पर मनुष्य पाप मुक्त हो जाता है. महाकुंभ मेला, जिसे पहले पूर्ण कुंभ कहा जाता था. महाकुंभ हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है. जनवरी 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कानून पारित करके पूर्ण कुंभ का नाम बदलकर महाकुंभ कर दिया. इसी तरह, हर छह साल में होने वाले अर्ध कुंभ को कुंभ मेला नाम दिया गया. धार्मिक मान्यता है कि समुद्र मंथन में मिले अमृत कलश के लिए देवासुर संग्राम में जिन चार स्थानों पर अमृत की बूंदें गिरी थीं, उनमें हरिद्वार, उज्जैन व नासिक के साथ प्रयागराज भी है. इन्ही चारों स्थान पर कुंभ मेला लगता है.

महाकुंभ पर 144 साल बाद अद्भुत संयोग

इस बार महाकुंभ पर 144 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है. 144 साल बाद सूर्य चंद्रमा, बृहस्पति और शनि की स्थिति एक साथ शुभ बन रही है. इसके साथ ही पूर्णिमा, रवि योग और भद्रावास का भी दुर्लभ संयोग बन रहा है. यह संयोजन समुद्र मंथन के समय भी हुआ था, इसलिए इसे बेहद पवित्र और शुभ माना जा रहा है.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेला क्षेत्र में कंप्यूटराइज्ड सुविधा केंद्र सक्रिय, अब डिजिटल केंद्रों पर मिलेगा खोया हुआ सामान

बिजली के खंभों पर लगा क्यूआर कोड बता रहा श्रद्धालुओं को लोकेशन

त्रिवेणी संगम पर 25 सेक्टर में फैले महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 50 हज़ार से ज्यादा विद्युत खंभों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं. महाकुम्भ मेले में आए श्रद्धालु बिजली के खंभों पर लगे क्यूआर कोड से अपनी लोकेशन जान सकेंगे. इस क्यूआर कोड से सभी श्रद्धालुओं को अपनी लोकेशन जानने में आसानी होगी कि वे किस सेक्टर या फिर किस सड़क पर हैं. इसके साथ ही श्रद्धालु अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने सुझाव व शिकायतें भी नियंत्रण कक्ष को भेज सकते हैं.

महाकुंभ में होंगे छह शाही स्नान

  • 13 जनवरी 2025: पौष पूर्णिमा स्नान
  • 14 जनवरी 2025: मकर संक्रांति स्नान
  • 29 जनवरी 2025: मौनी अमावस्या स्नान
  • 3 फरवरी 2025: बसंत पंचमी स्नान
  • 12 फरवरी 2025: माघी पूर्णिमा स्नान
  • 26 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि स्नान

Also Read: Mahakumbh 2025: अत्याधुनिक तकनीक से लैस हुई महाकुम्भ की सुरक्षा, 3000 AI सीसीटीवी कर रही मेला क्षेत्र की निगरानी

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version