विवाह में हो रही है देर या बार-बार टूट रहा रिश्ता, तो शिवरात्रि पर जरुर करें ये उपाय

Mahashivratri 2025 Upay: महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती की पूजा की जाती है. इस मौके पर कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं, जिससे शादी टूटने और शादी में देर होने पर किन उपायों को किया जाए, ये भी हैं. यहां से जानें इन उपायों के बारे में

By Shaurya Punj | February 25, 2025 11:31 AM
an image

Mahashivratri 2025 Upay: महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की जाती है. यह मान्यता है कि इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस संदर्भ में, जिन व्यक्तियों के विवाह में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, उनके लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है. इसलिए, यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई कठिनाइयां हैं या विवाह में कोई रुकावट आ रही है, तो इस दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने की सलाह दी जाती है.

विवाह के योग शीघ्र बनेंगे

यदि आपके विवाह में विलंब हो रहा है, तो महाशिवरात्रि के दिन निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं. सबसे पहले एक बेलपत्र लें और उसे उस स्थान पर रखें जहां शिवलिंग के पास माता अशोक सुंदरी विराजमान होती हैं. (माता अशोक सुंदरी का स्थान जलाधारी के मध्य स्थित है). इसके पश्चात शिवलिंग पर जल अर्पित करें और बेलपत्र को वहीं रहने दें. इस प्रक्रिया को अपनाने से आपके विवाह के योग शीघ्रता से बनने लगते हैं.

महाशिवरात्रि पर कुंवारी कन्याएं ऐसे रख सकती है व्रत

विवाह में बाधा दूर करने के उपाय

यदि किसी व्यक्ति के विवाह में रुकावट आ रही है, तो महाशिवरात्रि के दिन निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं. सबसे पहले महाशिवरात्रि के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर पीले रंग के वस्त्र पहनें. इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते समय उन्हें गेंदे के फूलों की माला अर्पित करें. फिर ऊँ गौरी शंकराय नमः मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं.

अच्छे जीवन साथी के लिए अपनाएं ये उपाय

महाशिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह विश्वास किया जाता है कि इस पवित्र अवसर पर रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति के सभी कार्य सफल होते हैं. इसके अतिरिक्त, यह उपाय आपको एक योग्य जीवनसाथी प्राप्त करने में भी सहायक होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version